ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

आम आदमी पार्टी ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन । पुरानी पेंशन बहाली, आशा उषा कार्यकर्ताओं के नियमितीकरण सहित अनेक मांगो को सरकार के समक्ष उठाया

आगर मालवा-
आम आदमी पार्टी आगर मालवा की मीटिंग आज कंपनी गार्डन आगर मालवा में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने की ओर उसके पश्चात पार्टी कार्यताओ ने एक रैली निकालते हुए सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन दिया । आज के ज्ञापन में मुख्यरूप से मांग की गई की आम आदमी पार्टी के पंजाब सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए मध्य प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन योजना तुरंत लागू करना चाहिए और किसानों के मुआवजे की तिसरी किस्त जो वर्षों से लंबित हैं उसका भुगतान तुरंत किया जाए और किसानों को सिंचाई की बिजली रात में न देकर दिन में दी जाए तथा आशा कार्यकर्ता एवम् उषा तथा सहायिकाओं की वेतन वृद्धि कि जाकर इनका नियमितीकरण अतिशीघ्र किया जाना चाहिए एवम् अतिथि शिक्षको का अति शीघ्र नियमितीकरण किया जाए एवम् गौमाता के पोषण आहार का पिछले 30 महीने से बकाया राशि का तुरंत भुगतान किया जाए, उक्त मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी आगर मालवा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर व पोस्टर लेकर कंपनी गार्डन से रैली प्रारम्भ कर छावनी झण्डा चौक होते हुए छावनी नाके से कलेक्टर कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री महोदय से मांग की, है की जो मांगे स्थानीय अधिकारियों से हल हो सकती है उनका हल तुरंत किया जाए ओर जो मांगे मुख्यमंत्री जी के स्तर से हल की जा सकती हैं उन मांगो को भी मुख्यमंत्री महोदय तुरंत हल करे ताकि जनता को एक अच्छे जनकल्याणकारी सरकार दी जा सके ।
साथ ही आम आदमी पार्टी के जीला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने बताया कि उपरोक्त मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी आगर मालवा वर्षों से आंदोलनरत है अगर उक्त मांगो का समय पर निपटारा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आगर की जनता का आक्रोश बढ़ेगा और फिर जनता को साथ में लेकर अनिश्चित कालीन कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता हैं।
ज्ञापन का वाचन जीला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने किया एवम् ज्ञापन तहसीलदार श्री कपिल शर्मा ने लिया। आज के आंदोलन में मुख्यरूप से कार्यकर्ता उपस्थित थे_ डॉक्टर नारायणन सिंह सोलंकी, पार्षद भुरू भाई मेव, अलिराज मसूरी, जीला साचिव दिलीप राव, संजय मालवीय जीला संघठन सचिव, बद्रीलाल प्रजापति जीला सहसचिव, संजय मालवीय सेमली, विकास शर्मा नगर अध्यक्ष, नितिन शर्मा, महिला मोर्चा आगर नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या शर्मा मनोहर दास बैरागी, ईश्वर अजमेरिया जीला उपाध्यक्ष, सुजान सिंह बगड़ावत जीला उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राजपूत, सुजान सिंह बगड़ावत मारू बरडिया, ईश्वर सिंह सिसोदिया, कमल सिंह राजपूत, कमल सिंह राठौड़, श्याम सिंह जी, तेजकरण सूर्यवंशी, शिव सिंह सोलंकी, अजय मालवीय, श्याम यादव, अर्जून सिंह, अमर सिंह गुर्जर, विपिन जी सिघाई, परमानंद जी गुर्जर, राम लाल मालवीय, अजय मालवीय, कमल सिंह बगड़ावत, शंकर लाल जी, बालसिंह बगड़ावत, कालुसिंह सेन, उमर खान लाला, मोहमद युसुफ, एथेंस राजोरिया, भगवान सिंह जी डॉक्टर रमेश चन्द्र सोनी साहब, डॉक्टर श्री अमर सिंह जी आंजना ,गुर्जर, कमल मालवीय, ओर स सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी जीला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!