स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला । मांगे नही माने जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी –
आगर मालवा-
अपनी 2 सूत्रीय मांगों कोलेकर मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है और इसी के तहत आज आगर मालवा जिला मुख्यालय के छावनी नाका चौराहा पर संविदा कर्मियों ने मानव श्रखला का निर्माण कर राज्य सरकार से अपनी मांगो को दोहराया है ।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रिय स्वास्थ मिशन म.प्र. में लगभग 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है जो की विगत 1 से 20 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे है, इन कर्मचारियों ने कोरोनाकाल के दौरान भी अपनी जान हथेली पर रखकर सेवाए दी है और इस दौरान अपने कई साथियों को भी खोया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी
मांगों को लेकर हड़ताल पर है जिसमे प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है ।
माननीय महोदय आपसे निवेदन है की जनता के हित में जल्द कार्यवाही करते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगो को शिघ्र पूरी करे ताकि प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था पर दुष्प्रभाव ना पड़ सके ।
हमारी मांगे निम्नानुसार है-
1- मध्यप्रदेश के एन एच एम के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाये एवं सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी (CHO’s) को MLHP केंडर के अंतर्गत नियमित किया जाए।
2- NHM सपोर्ट स्टाफ को आउटसोर्सिंग से हटाकर तत्काल NHM में वापस लिया जाए तथा बी.माँक. लेखापाल मलेरिया MPW, वा अप्रेजल से निष्काषित कर्मचरियों को तत्काल NHM में वापस लिया जाने
सम्बंधित आदेश जारी किया जाए।