मप्र सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पहुँचे आगर । व्यपारियो को एक जुट रहने और सरकारी विभागों को व्यपारियो का सम्मान करने की सलाह दी । चुनावी साल में व्यपारियो की कुछ इन मह्यत्वपूर्ण मांगो के पूरी होने की आशा भी जताई
आगर मालवा-
म.प्र. सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आज आगर पहुंचे और कृषि उपज मंडी के सभागृह में स्थानीय व्यापारीयो के साथ बैठक में शासन की वर्तमान कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने व्यपारियो से एक जुट रहने की अपील की है वहीं सरकार से भी मंडी टेक्स, उड़न दस्ते, लीज और कई अन्य प्रदेश के भांति व्यापारी के बीमे जैसे मुद्दे उठाने और उनके इस चुनावी साल में पूरी होने की उम्मीद जताते हुए सरकार के सभी विभागो से व्यपारियो के साथ सम्मान का व्यहार करने के लिए कहा है क्योकि व्यपारी अपना पैसा और मेहनत लगाकर सरकार की आर्थिक मदद करता है इसलिए ये विभाग व्यापारी को गलत ना समझते हुए उसके साथ सम्मान का व्यवहार करें ।
इस अवसर पर व्यपारी संघ के आगर जिला अध्यक्ष सतीश मित्तल, सचिव राजेश जैन, जयप्रकाश व्यास, अमन अग्रवाल, राहुल जैन, नितिन गर्ग, संजय खंडेलवाल, संदीप खंडेलवाल, अंकित कुन्छल, प्रमोद अग्रवाल, विनय मालानी, गोपाल शर्मा, वैभव जैन, गोविंद अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अभिषेख अग्रवाल, पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे-