पेंशनरों का सम्मान कर और उनसे आशीर्वाद लेकर पत्रकारों ने किया नए वर्ष का आगाज । वरिष्ठजनों ने साझा किए उनके अमूल्य अनुभव –
प्रेस क्लब आगर ने पेंशनर्स का सम्मान कर किया नववर्ष का आगाज ।
वरिष्ठजनो ने साझा किए अपने अनुभव
आगर-मालवा
नगर पालिका टाउन हॉल परिसर में स्थित डे केयर सेंटर पर रविवार को नववर्ष के पहले दिन पेंशनर्स सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रेसक्लब आगर द्वारा किया गया जिसमें प्रेसक्लब सदस्यो द्वारा उपस्थित वरिष्ठजनो का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई ।
शाम 4 बजे डे केयर सेंटर पर आयोजित हुए इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पेंशनर्स संघ अध्यक्ष राधारमण पंड्या द्वारा की गई। स्वागत भाषण पत्रकार गिरीश सक्सेना ने दिया।
कार्यक्रम में पेंशनर्स बृजमोहन मेठी, प्रहलादसिंह चौहान, कैलाशचंद्र राठौर, चौथमल जैन, रमेशचंद्र गेहलोत, रामसिंह राजपूत, प्रमोद श्रीवास्तव, मातादीन प्रजापति, नारायणसिंह ठाकुर, जगदीश श्रीवास्तव, जयनारायण, लक्ष्मीनारायण जादम, ओमप्रकाश सोनी, पर्वतलाल मालवीय, सागरमल जैन, विष्णुप्रसाद खमोरा, रमेशचंद्र शर्मा, आरबी जोशी, अरविंद छाबड़ा, हेमंत कुमार, एके मांडलिक, रामेश्वर कारपेंटर, रमेशचंद्र गेहलोत, शांतिलाल जैन, रामचंद्र यादव, धुरालाल बबेरवाल का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर अशोक नाहर, जफर मुल्तानी, दिलीप कारपेंटर, अशोक गुर्जर, भागीरथ देवड़ा, संदीप सोनी, किशोर मेवाड़ा, सादिक मारसाब, रहमान कुरैशी, सत्यनारायण शर्मा, देवेन्द्र जोशी, दिलीप जैन, रिजवान खॉन, बहादुर सिंह, राहुल किथोदिया, अनिल शर्मा, धीरप हाड़ा, रियाज फारूकी, राजकुमार सूर्यवंशी, प्रेसक्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा आदि उपस्थित थे। आभार जफर मुल्तानी ने माना।
वरिष्ठ जनो से साझा किए अनुभव-
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित वरिष्ठजनो द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने अनुभव साझा किए गए। वरिष्ठजनो ने इस पहल को एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि पेंशनर्स सम्मान समारोह अल्प समय में निर्धारित हुआ और कुछ ही देर में आयोजन सार्थक हुआ। यह एक अच्छी शुरूआत है। हम सभी लोग कहीं न कहीं साहित्यिक जगत से जुड़े हुए है और समाज के प्रति अपने-अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। इसी तरह सकारात्मक दृष्टिकोण से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें।