ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

कलेक्टर ने जारी किए चार नगरीय निकायों के सीएमओ एवं योजना के नोडल उपयंत्री को कारण बताओ नोटीस, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर जारी हुए नोटीस

आगर मालवा- कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के क्रियान्वयन की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर
चार नगरीय निकायों के सीएमओ एवं योजना के नोडल उपयंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है ।
शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास (शहरी) का सुचारू एवं समयबद्ध संचालन नहीं होने तथा प्रगति अत्यधिक धीमी होकर संतोषजनक नहीं होने पर नगरीय निकाय आगर, सोयतकलां, बड़ौद एवं नलखेड़ा सीएमओ तथा योजना के नोडल उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी पत्रानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का उक्त नगरीय निकायों द्वारा सूचारू संचालन नहीं किया जा रहा है, जिससे हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में जिन हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया है, उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। साथ ही संज्ञान में आया है कि जिन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित स्तर तक भवन निर्माण किया जा चुका है, किन्तु समय-सीमा में जियो टेगिंग नहीं होने के कारण उन्हें आगामी किश्तों को भुगतान नहीं होने से सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई आदि के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही है।
कलेक्टर श्री वानखेड़े ने नगर पालिका परिषद् आगर के सीएमओ पवन कुमार फुलफकीर, नोडल उपयंत्री मनोज गुप्ता, नगर परिषद् सोयतकलां के सीएमओ अशोक कुमार पांचाल, योजना के नोडल उपयंत्री दीपिका खत्री, नगर परिषद् बड़ौद के सीएमओ बहादुर सिंह रघुवंशी एवं नोडल उपयंत्री अजय करारे तथा नगर परिषद् नलखेड़ा सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी व नोडल उपयंत्री अरूण गौड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए योजनान्तर्गत स्वीकृत समस्त परियोजनाओं का किश्तवार एवं जियोटेगिंग विवरण, व अप्रारंभ आवास, राशि वितरण का तत्थ्यात्मक प्रतिवेदन आगामी 03 दिवस में मांगा है।
कलेक्टर ने साथ ही निर्देश दिए है कि प्रत्येक आवास का भौतिक सत्यापन किया जाए एवं अगली किश्त की डिमांड किए जाने के साथ ही उन हितग्राहियों की पहचान की जाए जो आवास बनाने में रुचि नहीं ले रहे है। उन्होंने प्रतिदिन समीक्षा और सत्यापन किए जाने के लिए निर्देश दिए है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!