26 दिसम्बर को हुई लूट का खुलासा ना होने से नाराज व्यपारी और महिला संगठन ने विरोध में नलखेड़ा का बाजार किया बंद
लूट का खुलासा न होने पर प्रतिष्ठान बन्द कर व्यापारियों ने जताया विरोध
आगर मालवा- जिले के नलखेड़ा 26 दिसम्बर को हुई लूट का अभी तक खुलासा ना होने से आक्रोशित व्यापारियों द्वारा व्यापारी महासंघ के आह्वान पर बुधवार को संपूर्ण नगर बन्द कर अपना विरोध व्यक्त किया गया। व्यापारियों द्वारा चोरी की घटना को लेकर स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सुबह से ही नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। इस दौरान इक्का दुक्का दोपहिया वाहन सड़क पर दिखाई दे रहे थे। आप को बतादे की नगरीय क्षेत्र में 26 दिसम्बर को दिनदहाड़े घर मे घुसे दो बदमाशों ने महिला को देशी कट्टा अड़ाकर व उसके हाथ पैर बांध कर लाखो की नगदी व सोने के जेवरात जिसमे 17 लाख रुपए नकदी व 22 तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इसे लेकर नगर वासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। किंतु अब तक चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। जिस के विरोध में मंगलवार को पुलिस थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया गया था। व आज बुधवार को संपूर्ण नगर बन्द रख अपना विरोध व्यक्त किया है। इसके साथ ही व्यपारियो द्वारा लूटनक खुलासा नही होने पर आगे बड़े आंदोलन की बात कही जा रही है ।