हड़ताल का 21 वा दिन- संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयो द्वारा रैली निकाली और बनाई मानव श्रृंखला
———————————————-
आगर। अपनी दो सूत्रीय मांग नियमितिकरण एवं निष्काशित, आउटसोर्स साथियों की वापसी को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के इक्कीसवें दिन रैली निकाल कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई। अपनी मांगो के पूर्ण न होने से संविदा कर्मचारियों ने अब ये ठान लिया है की वो अब आश्वासन से नही बल्की आदेश से मानेंगे। शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर मानव श्रृंखला बनाकर शासन को बता दिया है की अब नियमितिकरण होने पर ही हड़ताल वापस ली जावेगी। रैली मे समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। संविदा कर्मचारियों द्वारा अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो और चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पुरी हो नारे लगाकर शासन से नियमित करने की मांग गई गई है। साथ ही वर्षो से संविदा का दंश झेल रहे इस शोषणकारी व दमनकारी प्रथा को सदा के लिए समाप्त करने की मांग भी की। शासन भूल गया कोरोना काल मे यही कोरोना योद्धा ने अपनी जान परिवार की परवाह न करते हुए अपनी 100 प्रतिशत सेवाएं दी।
इस अवसर पर संविदा स्वास्थ्य संघ जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा, राहुल बंसिया जितेन सिंह यादव सुनील कुमार जैन निहाल सिंह सुनील कुमार राकेश कुमार विष्णु प्रसाद पवार मनोज कुमार डॉ नम्रता पटेल डॉ.अमित शर्मा जगदीश मेघवंशी रोहित जांगड़े रीना नरवरिया सुखमाला माया कुलश्रेष्ठ, टीना डांगी सुलोचना सोलंकी रक्षा टेलर, साक्षी सोनी, दीपिका, अनीता, राकेश चौहान, सुनीता सांकेत, हेमंत गुप्ता, रानी उइके, राजेश चतुर्वेदी, डॉ. तिवारी, डॉ अंशुल जैन, जीतेन्द्र पुरोहित, राहुल पाटीदार, कपिल राठौर, मनोज पंड्या, पवन कुमार तिवारी, मनोज धाकड़, रामकिशन योगी, संजय कुमार, बनेसिंह पवार, सुबोध शर्मा, महावीर शर्मा, राजेश पाटीदार, अनिल कुमार, जितेंद्र जैन, सपना शर्मा, नीता चौबे, कुशल देवड़ा, मीनाक्षी शर्मा, प्रकाश मेहर, सुगन पाटीदार, श्याम पाटीदार, पवन तिवारी, इरशान खान, पुरोहित वसीम राजा, कुशल सिंग पवार, दिनेश कुमार, गोविंद पाटीदार, प्रकाश पांडे, प्रवेश पांडे, अनिल कुमार, महावीर सिंग, राजेश पाटीदार, भूपेंद्र बरेट, मुकेश सूर्यवंशी, नीरज शर्मा, राजेंद्र सिंग जैन, कमल, प्रहलाद धाकड, कपिल राठोड, महेश भिलाला, एकता जैन, सीमा जोशी, सलोनी भाटी, शीना खानम, निकिता शर्मा, हरिओम शर्मा, दीपक, राकेश पाटील, राहुल राठोड, दिलीप सिंग, दौलत मुजालदे, हेमराज राऊत, रिषभ दवाडे, गरिमा मेहर, पुष्पा राठोड, आसमा खान, सविता शर्मा, मधुबाला शर्मा, शहनाज मुलतानी, प्रीती पालीवाल, सपना शर्मा, शोभा शर्मा, दिव्या मांगी मालवीय, लाडकुंवर राजोरिया, दीपिका गेलोत, पूजा कोहली समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, समस्त विकासखंड के बीपीएम यूनिट के अधिकारी कर्मचारी, समस्त आरबीएसके, जिला अस्पताल के समस्त स्टॉफ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट व समस्त 220 संविदा साथी उपस्थित थे।
ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन
आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।...
नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस...
आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व...
वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज...
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां...
अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश
विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ...
माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...