ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

एनएसयूआई ने उज्जैन रोड पर किया चक्का जाम । मांगे नही मानी तो अब करेंगे जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव

एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में उज्जैन रोड पर किया चक्काजाम,प्रशासन ने कल तक का समय मांगा यदि निराकरण नही निकला तो करेंगे जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव

आगर-मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में पालीटेक्निक कॉलेज के सामने उज्जैन रोड पर एनएसयूआई के साथियो व छात्रों के साथ चक्काजाम किया गया । एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि एनएसयूआई ने कुछ दिल पहले जिला कलेक्टर महोदय, जिला परिवहन अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मांग पत्र सौपकर मांग की गई थी कि पॉलिटेक्निक कालेज के सामने बस स्टॉप घोषित किया जावे परंतु आजतक घोषित नही हो पाया है । नगर से 8 किलो मीटर दूर पालीटेक्निक कॉलेज खोला गया प्रतिदिन कॉलेज में पढ़ने वाले भाई बहन को उज्जैन से आगर व आगर से उज्जैन आने वाली बसों में बच्चो को बिठाया नही जाता है और बहनों को अपशब्द बोले जाते है निजी बस वालो की मनमानी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है मनमाना किराया भी आमजन से लिया जाता है साथ ही पालीटेक्निक कॉलेज के समक्ष अनुविभागीय कार्यालय,परिवहन कार्यालय,बाल विकास कार्यालय,कृषि कार्यालय व केंद्रीय विद्यालय भी वही खोला जाना है ऐसे में आगर की आमजनता व छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आज आंदोलन के बाद प्रशासन की और से अनुविभागीय अधिकारी रघुवंशी जी ने कल तक का समय मांगा उनके साथ मे मोनिका सिंह जी एसडीओपी,आगर थाना प्रभारी हरीश जोजरकर जी की उपस्थिति थे । प्रशासन ने कल तक का समय मांगा है यदि कल तक मांग पूरी नही हुई तो अगला घेराव कलेक्टर कार्यालय का होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उनके मंत्री व जिले के प्रशासन नींद में सोया हुआ है हर रोज बस संचालको द्वारा मनमानी की जा रही है नियम विरोध बसों का संचालन भी किया जा रहा है कोई भी बहन बेटी या छात्रों के साथ बदसलूकी व अभद्र व्यवहार बस संचालक या किसी के भी द्वारा किया जाता है उसको स्वीकार बिलकुल भी नही किया जायेगा
आगर NSUI अध्यक्ष इमरान अली, NSUI विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, राहुल मेघवाल, नेपाल सिसोदिया,आसिफ शेख, विजय गुर्जर, निखलेश पटेल, कमलेश चौहान, सुमित बाथम, विशाल चौहान, सुजल सोलंकी, मनीष दांगी, सागर सूर्यवंशी, सुमित सूर्यवंशी, विशाल सूर्यवंशी, राजू मुल्तानी, अंबाराम, जिब्राइल मुल्तानी, रामबाबू मालवीय, राज मंडवाल, कृष्णपाल राजपूत, सोमेश गोस्वामी, राहुल राजपूत, देवेंद्र सिसोदिया,शिवेश सेन, अर्पित,रविराज,दिनेश,सिद्धार्थ,जगदीश,भूपेंद्र, बादल,गोविंद,अनिल, ओमप्रकाश,योगेंद्र,सदेव,रोहित,अनिल,हरिओम,दिनेश,हिमांशु, अंकुश, विशाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!