मध्यप्रदेश के समस्त बिजली आउटसोर्स एवं सविदा कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल । विभाग में नियमितीकरण एवं संविलियन की मांग
आगर मालवा-
विगतवर्षो में अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके मध्यप्रदेश के बिजली आउटसोर्स एवं सविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर आज 21 जनवरी से सम्पूर्ण कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है ।
प्रदेश संगठन के आव्हान पर आगर मालवा जिला मुख्यालय पर भी अधीक्षण यंत्री कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है ।
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, मध्य प्रदेश बाहा स्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन,विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन एवं विद्युत आउटसोर्स परिषद भोपाल के बैनर तले हो रही इस हड़ताल में आंदोलनकारी अपनी 2 प्रमुख मांगे आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन एवं संविदा कर्मचारियो का नियमितीकरण करने की मांग कर रहे है ।