छात्र-छात्राओं के साथ ही आमजनता के अरमानों पर फिरा पानी । आसमान में फैली धुंध के चलते नही दिखी चंद्र-शुक्र-शनि की युति –
आगर मालवा-
आज 23 जनवरी को कई वर्षों बाद बन रही चंद्रमा-शुक्र एवं शनि की युति देखने के लिए आम जनता के साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल था । यही नही इस घटना को देखने के लिए आगर जिला मुख्यालय पर तीन जगह पुलिस थाना ग्राउंड, कालेज ग्राउंड एवं दशहरा मैदान में कलेक्टर के निर्देश पर विशेष व्यवस्थाए भी की गई थी । यहां तक कि थाना ग्राउंड पर टेलिस्कोप भी लगाया गया था ताकि यहां आने वाले छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक काफी स्पस्ट रूप से यह पूरी खगोलीय घटना देख सके ।
पूरी तैयारियों के बीच इन स्थलों पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ आम नागरिक भी पहुँचे पर इन सब के अरमानों पर मौसम भारी पड़ा और आसमान में मंडराते बादलों और धुंद के चलते आसमान में सिर्फ चंद्रमा की ही हल्की झलक दिखाई देती रही और शुक्र तथा शनि लगभग नही दिखाई दिए ।
हालांकि आगर के अलावा प्रदेश के कई क्षेत्रों में चंद-शनि-शुक्र की यह युति दिखाई दी है ।