आगर मालवा-
आगर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी जिलेवासियों से गणतंत्रदिवस के समारोह में शामिल होने की अपील की है ।
उन्होंने आव्हान किया है कि आपके पास स्थित कोई विद्यालय, सार्वजनिक स्थान, आपका कार्यस्थल, आपके घर पर इस दिन आप रोशनी करे और वहां के कार्यक्रम में सहभागी बने साथ ही अपने पूरे हर्ष और उल्लास एवं जोश तथा उमंग के साथ इस त्योहार को मनाते हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो ।