नगर में खुले में कचरा फेकने पर हुई 5000/- रू. की चलानी कार्रवाही । आगर नगरपालिका ने नगर को 2023 के स्वछता सर्वे में नंबर 1 बनाने के लिए लोगो से की सहयोग की अपील –
आगर-मालवा, 29 जनवरी/ स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 की पूर्व तैयारी एवं परिषद् निर्णय अनुसार नगर आगर को नम्बर-1 बनाने एवं कचरा मुक्त शहर (गारबेज फ्री सिटी) के संकल्प परिषद् अध्यक्ष श्री निलेश जैन पटेल द्वारा लिए जाने की मुहीम के अंतर्गत शहर में व्यक्तिगत लिखित सूचना, अलाउंसमेंट डोर-टू-डोर संपर्क कर खुले में कचरा नहीं फेंकने की समझाईश एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम विगत तीन माह से चलाये जाने के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पवन कुमार फुलफकीर एवं नोडल श्री जसवंतसिंह नरवाल के निर्देशन में 25 जनवरी 2023 से चालानी कार्रवाही प्रारंभ नगर में कर दी गई है। जिसमें 25 जनवरी को गोल्डन बस पर राशी 500 एवं 29 जनवरी को सक्सेस लाइब्रेरी के संचालक द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु शहर में बांटे एवं फेंके गए पेंपलेट से नगर में गंदगी, कचरा, फैलाए जाने पर बड़ोद रोड अजय श्री टाकिज के पास स्थित ऑफिस संचालक महेश कुमार एवं गोविन्द परिहार पर राशी 5000 हजार की चालानी कारवाही की गई। विदित हो कि उक्त लाइब्रेरी संचालक द्वारा 26 जनवरी को भी मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर पर्चे बाँटते हुए कचरा एवं गंदगी फैलाई जाने पर उक्त संचालक को हिदायत दी गई थी, दोबारा इस प्रकार की गलती करने पर चालानी कारवाही की जाएगी।
शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर 1 एवं कचरा मुक्त शहर बनाने के अभियान में आम नागरिको दुकानदारो, व्यापारीगण, फुटकर व्यवसायी, एवं रहवासियों से पुनः अपील हे की अपने प्रतिष्ठान घर दुकान से निकलने वाला कचरा खुले नहीं फेके, कचरा, कचरा वाहन में ही डाले तथा चालानी कारवाही से बचे।
चालानी कारवाही दल में प्रभारी श्री बसंत डुलगज, स.रा. नि.सहायक श्री गोपाल भावसार, श्री राकेश सूर्यवंशी, सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल मेहना, श्री अभिनन्दन गहलोत , श्री राकेश माली, उपसथित रहे।