ब्रेकिंग
आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग... राज्य शासन के इन कर्मचारियों को नहीं मिला पिछले 3 महीनें से वेतन। त्योहार के समय में कर रहे गंभीर आर...

*” गिरीश न्यूज़ का असर “* आगर जनपद की पंचायत फतेहपुर मेंढकी के सहायक सचिव रामकैलाश शर्मा की सेवा समाप्त की गई । कलेक्टर कैलाश वनखेड़े ने जारी किया आदेश ।

आगर मालवा-
आगर जनपद की पंचायत फतेहपुर मेंढकी के सहायक सचिव रामकैलाश शर्मा की सेवा समाप्त कर दी गई है ।
सेवा समाप्ति का आदेश कलेक्टर कैलाश वानखेड़े द्वारा जारी किया गया है ।
कलेक्टर ने आदेश में उल्लेखित किया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आगर के प्रतिवेदन क्रमांक / ज.पं.
/ 2022 आगर दिनांक 12/12/2022 से श्री रामकैलाश शर्मा ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव ) ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंढकी की फर्जी नियुक्ति की शिकायत की जाँच / मूल दस्तावेजों के परीक्षण में हायर सेकेण्डरी की अंकसूची के आधार पर 450 में से 243 अंक प्रदाय किये जाते तो 54 अंक प्राप्त होते, 450 में से 248 प्राप्तांक अंक माना जाकर इन्हें 55:11 अंक दिए गए है, इस कारण से कुल अंक 115.11 का आंकलन किया गया जो कि गलत है ।
श्री रामकैलाश शर्मा ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक / 445 / जि.पं. / मनरेगा / 2022-23 आगर दिनांक 31/01/2023 जारी किया गया ।
प्रस्तुत जवाब दिनांक 03/02/2023 से शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी वर्ष 2007 में कला विषय में 54 प्रतिशत की जानकारी का विवरण उल्लेख किया गया था । जानबूझकर कोई तथ्यों को नहीं छुपाया गया। वर्ष 2012-13 में नियुक्ति प्रदान की गई है।
श्री रामकैलाश शर्मा ग्राम रोजगार सहायक (सहायक सचिव) ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंढकी को ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत फतेहपुर मेंढकी के शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी अंकसूची के आधार पर 450 में से 243 के स्थान पर 248 अंक गलत अंकित होने से मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के पत्र क. / 5335 / एनआरईजीएस – म.प्र. / स्था. / एनआर-2 / 12 भोपाल दिनांक 02/06/2012 कंडिका (16) के बिंदु 06 के अनुसार इनका चयन ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती एवं संविदा सेवा शर्तों के विपरीत होने से संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

इस तरह हुआ था चयन –

दरसअल रमाकैलाश शर्मा को हायर सेकंडरी परीक्षा में कुल 450 मेसे 243 अंकों की जगह मेरिट लिस्ट में 248 अंक लिखने से रामकैलाश शर्मा मेरिट सूची में दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार से मात्र .44 % अंक अधिक प्राप्त कर 2012-13 में रोजगार सहायक बन गए थे और उसी को लेकर पिछले काफी समय से शिकयातकर्ता उनके इस फर्जीवड़े की शिकायत जिम्मेदारों को कर रहे थे पर जिम्मेदारों द्वारा शिकायत पर जांच जारी है का अमर वाक्यांश शिकीयतकर्ताओ को सुनाया जा रहा था ।
फिर गिरीश न्यूज़ ने 14 जनवरी को प्रकाशित अपने समाचार में इस शिकायत और उस पर हुए जांच प्रतिवेदन को जिम्मेदारों द्वारा दबाए रखने के मामले को प्रमुझता से उठाया था ।

सवाल यह भी-

पूरे प्रकरण में चयन समिति की भूमिका पर भी कई तरह के सवाल है पर इसकी जांच करने की बजाय फिलहाल इस प्रकरण को यही पर समाप्त करने का प्रयास अधिकारियों का दिखाई दे रहा है । अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक व्यक्ति जिसे गलत तरह से नियुक्त किया गया वह पिछले 10 साल से शासकीय नोकरी कर वेतन और अन्य लाभ प्राप्त कर रहा था वहीँ चयन सूची में मात्र .44  मार्क से पीछे रहा व्यक्ति आखिर किनकी गलती की सजा भुगत रहा था क्या इसका इंसाफ नही होना चहिए ?

अभी जांच जारी है-

इस के साथ ही रामकैलाश शर्मा द्वारा रोजगार सहायक रहते हुए किए गए कई प्रकार के घोटालों की शिकायत भी शिकायतकर्ताओं द्वरा की गई है जिसके सम्बंध में जिम्मेदारो का अभी यही कहना है कि इस प्रकरण की जांच अभी की जा रही है –

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!