डॉ.भीमराव अंबेडकर का बेनर जलाने पर बाबा साहब के अनुयायियों में आक्रोश । उचित कार्यवाही हेतु सुसनेर थाने पर दिया आवेदन
डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब का बेनर अज्ञात लोगों के द्वारा जलाने पर बाबा साहब के अनुयायियों ने उचित कार्यवाही हेतु थाने पर दिया आवेदन
आगर मालवा- सुसनेर के समीप ग्राम ढाबला केलवा में 12 फरवरी रविवार की रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा मेन रोड़ पर लगे हुए भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के बेनर को जला दिया गया है। जिसको लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु ढाबला एंव क्षेत्र के बाबा साहब के अनुयायियों ने शिकायती आवेदन थाना प्रभारी सुसनेर के नाम थाने के एएसआई धर्मेंद्र पाटीदार एंव गोविंद सिंह सरावत को दिया। जानकारी के लिए आपको बतादे की ग्राम ढाबला केलवा में वंहा के रहने वाले बाबा साहब के अनुयायियों ने 12 फरवरी से पहले, 12 फरवरी को हुए भोपाल में आरक्षण के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम का बेनर लगाया गया था। जिसमें खड़े रूप में डॉ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब का बड़ा चित्र लगाया गया था। जिस बेनर को 12 फरवरी रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाकर जला दिया है। इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध उचित कानुनी कार्यवाही करने हेतु बाबा साहब के अनुयायियों ने थाने पर आवेदन दिया है-