रविदास जयंती के जुलूस के बाद 2 समुदाय में हुए संघर्ष का मामला । दोनों पक्षो से शिकायत मिलने के बाद आगर पुलिस ने कुल 19 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया
आगर मलवा-
ग्राम रोझानी में रविदास जयंती के जुलूस के शांतिपूर्वक निकलने के बाद 2 समुदाय में संघर्ष हुआ है ।
दोनों पक्षो से शिकायत मिलने के बाद आगर पुलिस ने एक पक्ष के 2 आरोपियों नागूलाल सूर्यवंशी एवं राकेश सूर्यवंशी पर भा.द.स. की धारा 294, 506, 34 में तो वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर कुल 17 आरोपियों नटवर सिंह, प्रेम सिंह, विजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, सुमेर सिंह, देवेन्द्र सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, धीरप सिंह राजपूत, लाखन सिंह राजपूत, तुफान सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत, सोदान सिंह राजपूत, रोहित सिंह, नागू सिंह राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, तुफान सिंह राजपूत, कान्हा सिंह पर एससी/एसटी एक्ट सहित भा.द.स. की धारा 307, 323, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
रविदास जयंती के जुलूस के शांतिपूर्वक निकलने के बाद एक पक्ष के नटवरसिंह राजपूत ने यह आरोप लगाते हुए थाने पर रिपोर्ट करी कि जुलूस निकलने के बाद नागूलाल सूर्यवंशी एवं राकेश सूर्यवंशी ने उनके घर पर आकर गाली गलौच करते हुए कहा कि लो हमने तुम्हारे सामने जुलूस निकाल लिया और अब हम और जुलूस निकलेंगे ओर तुम्हे जान से खत्म कर देंगे जिसके बाद आगर पुलिस ने आरोपीगणों पर प्रकरण दर्ज कर लिया इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगो ने भी थाने पहुँचकर यह आरोप लगाते हुए रिपोर्ट करी कि जुलूस के बाद आरोपीगणों ने कहां कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुमने हमारे सामने घोड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला और हमें जातिसूचक गालियां दी और जब हमने ऐसा करने से मना किया तो हमारे साथ गंभीररूप से मारपीट की गई ।
पुलिस अब दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है ।