ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

रविदास जयंती के जुलूस के बाद 2 समुदाय में हुए संघर्ष का मामला । दोनों पक्षो से शिकायत मिलने के बाद आगर पुलिस ने कुल 19 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया

आगर मलवा-
ग्राम रोझानी में रविदास जयंती के जुलूस के शांतिपूर्वक निकलने के बाद 2 समुदाय में संघर्ष हुआ है ।
दोनों पक्षो से शिकायत मिलने के बाद आगर पुलिस ने एक पक्ष के 2 आरोपियों नागूलाल सूर्यवंशी एवं राकेश सूर्यवंशी पर भा.द.स. की धारा 294, 506, 34 में तो वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर कुल 17 आरोपियों नटवर सिंह, प्रेम सिंह, विजेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, सुमेर सिंह, देवेन्द्र सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, धीरप सिंह राजपूत, लाखन सिंह राजपूत, तुफान सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत, सोदान सिंह राजपूत, रोहित सिंह, नागू सिंह राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, तुफान सिंह राजपूत, कान्हा सिंह पर एससी/एसटी एक्ट सहित भा.द.स. की धारा 307, 323, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
रविदास जयंती के जुलूस के शांतिपूर्वक निकलने के बाद एक पक्ष के नटवरसिंह राजपूत ने यह आरोप लगाते हुए थाने पर रिपोर्ट करी कि जुलूस निकलने के बाद नागूलाल सूर्यवंशी एवं राकेश सूर्यवंशी ने उनके घर पर आकर गाली गलौच करते हुए कहा कि लो हमने तुम्हारे सामने जुलूस निकाल लिया और अब हम और जुलूस निकलेंगे ओर तुम्हे जान से खत्म कर देंगे जिसके बाद आगर पुलिस ने आरोपीगणों पर प्रकरण दर्ज कर लिया इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगो ने भी थाने पहुँचकर यह आरोप लगाते हुए रिपोर्ट करी कि जुलूस के बाद आरोपीगणों ने कहां कि तुम्हारी इतनी हिम्मत कि तुमने हमारे सामने घोड़ी पर बैठकर जुलूस निकाला और हमें जातिसूचक गालियां दी और जब हमने ऐसा करने से मना किया तो हमारे साथ गंभीररूप से मारपीट की गई ।
पुलिस अब दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना कर रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!