दुर्घटना और कलेक्टर के आदेश के बाद भी भूसा व्यापारी नही आ रहे बाज । आगर यातायात पुलिस ने चालानी कार्यवाही के बाद अब प्रकरण बनाना शुरू किया
आगर मालवा-
जिले में कुछ दिनों पहले भूसे से भरी आयशर के पलटने से 11 मजदूरों के घायल होने एवं बाद में आगर कलेक्टर के आदेश जिसके तहत पशुओं के खाने योग्य भूसे को जिले से बाहर नही ले जाया जा सकता है के बाद भी भूसा व्यापारी बाज नही आ रहे है और यातायात नियमो के भी खिलाफ जाकर वाहनों में इस तरह से भूसा भरकर ले जाया जा रहा है कि उससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है । इस बीच आगर यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे है पर लगता है इससे भूसा व्यपारियो पर कोई खास असर नही पड़ रहा है जिसके बाद अब आगर यातायात पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए बीती रात आगर के विजय स्तंभ से खतरनाक तरीके से भूसा भरे 2 पिकअप को पकड़ थाने में खड़ा कर उनका प्रकरण बनाया जा रहा है । आगर के यातायात प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु कल कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा –