पूर्वोत्तर क्षेत्र में मिली जीत से भाजपा में खुशी का माहौल । आतिशबाजी कर अगले चुनावों में भी जीत की बात कही
आगर मालवा-
पूवोत्तर क्षेत्र में मिली जीत से भाजपा में खुशी का माहौल है और पूरे देश मे जगह जगह भजापा के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जश्न मना रहे है ।
इसी कड़ी में आगर जिला मुख्यालय के छावनी नाका चौराहा भी भजापा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया और आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव और देश के लोकसभा चुनाव में भी जीत मिलने की बात कही है ।
भजापा कार्यकर्ताओ के कहना है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते और जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर राज्यों में भी विजयश्री प्राप्त की है इसलिए आज छावनी नाका पर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर एवं मंडल अध्यक्ष मनीष सौंलकी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की तीनों प्रदेशों मे जो जीत मिली उसका जश्न मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेता प्रेम मस्ताना, जिला प्रभारी गोपाल आर्चाय, महामंत्री कैलाश कुंभकार,ओम मालवीय, सांसद प्रतिनिधि मोहनसिंह सौधिया, सुरेश बैरागी,मनोज ऊंटवाल,रखब जैन, मुकेश लोढा, डॉ मोहनलाल मकवाना, गिरजा शंकर राठौर,कमल गर्ग, धर्मेंद्र गेहलोत, विवेक अजमेरा,रानुराज नरवाल, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, राजेश राठौर, लोकेश पालीवाल, वंदना शर्मा, अर्चना जोशी,टमा जायसवाल आदि उपस्थित थे-