ग्राम गुराडिया रपट पारा में 61 वर्षीय बुजुर्ग की बोरिंग मशीन की चपेट में आने से हुई मौत । घर मे बोर करने के दौरान हुआ हादसा । बालाराम पिता नारायण दांगी उम्र 61 वर्ष की हुई मौत ।
आगर मालवा:- सोयत कला थाना क्षेत्र के ग्राम गुराडिया रपट पारा मैं एक दर्दनाक दुर्घटना घटित हो गई जिसमें 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाराम पिता नारायण दांगी उम्र 61 वर्ष निवासी गुराडिया रपट पारा ने अपने घर के अंदर बोर लगाने के लिए बोरिंग मशीन बुलाई थी बोरिंग मशीन सेट करने के बाद वह लघुशंका करने के लिए घर के पीछे गया था तभी बोरिंग मशीन के सपोर्टर वाहन पल हटाने के चक्कर में उक्त बुजुर्ग वाहन के नीचे आ गया जिसके कारण बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोरिंग मशीन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है एवं शव का पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया है-