आज भाई दूज के अवसर पर बहन ने भाई को तिलक कर भाई के सुखी जीवन की प्रार्थना की वहीँ कायस्थ समाज मे घर घर चित्रगुप्त महाराज एवं कलम दवात की हो रही पूजन
आगर-मालवा-आज भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है । भाई दूज के अवसर पर बहन भाई को तिलक कर भाई के सुखी जीवन की प्रार्थना करती है वहीँ कायस्थ समाज मे घर घर चित्रगुप्त महाराज एवं कलम दवात की पूजन भी होती है । कायस्थ समाज मे घर घर चित्रगुप्त महाराज की पूजा कर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है । ऐसा माना जाता है कि चित्रगुप्त देवताओं के लेखपाल हैं और मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखते हैं । उनकी पूजा के दिन नई कलम दवात या लेखनी की पूजा उनके प्रतिरूप के तौर पर की जाती है।
इस दिन कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त महाराज के साथ नए खाताबही, कलम, दवात का पूजन घर घर करते हैं ।
आज तिथि को धर्मराज के दरबार में पाप और पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले, धर्म और अधर्म का हिसाब-किताब करने वाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा है ।
आज कायस्थ समाज द्वारा आगर में चित्रगुप्त जी एवं कलम दवात की पूजा सामूहिक रूप से चित्रगुप्त मंदिर जमींदारपुरा में शाम को की जाएगी –