ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

किसानों को मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन । मांगे शीघ्र ना माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी

आगर मालवा-
जिले में हुई बोसम बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानो को मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन देते हुए गांधी उपवन से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन कैलाश वनखेड़े को ज्ञापन सोपा है ।
कांग्रेस ने ज्ञापन में बताया कि पूरे जिले में आँधी, तुफान के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेतों में कटी व खड़ी रबी फसल गेहूँ, चना, मसुर व संतरा आदि फसल नष्ट हो चुकी है जिसको लेकर किसान भाई व अन्नदाता निराश एवं चिंतित है साथ ही किसानों की निम्नलिखित
माँगों का तत्काल निराकरण किया जावे:-

1. हाल ही में हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा आगामी 7 दिनों के अंदर किसानों को राहत राशि 40000 / – प्रति हेक्टेयर के मान से प्रदान की जावे एवं पिछली बार के मुआवजे तथा बीमा की बकाया राशि तत्काल दी जावे।
2. गेहूँ खरीदी का समर्थन मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल किया जावे।
3. किसानों से हो रही बिजली बिलों की वसूली को तत्काल प्रभाव से रोका जावे ।
4. केसीसी जमा की अंतिम तिथी 30 जून 2023 की जावे ।
5. तेज हवा एवं ओलावृष्टि के बाद बची गेहूँ की फसल के छोटे दानों की फसलों को भी समर्थन मूल्य द्वारा खरीदा जावे ।
अतः माननीय से अनुराध है कि नष्ट हुई फसलों को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल प्रभाव से सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर से मुआवजा प्रदान करने का कष्ट करें व अन्य सभी माँगों का शीघ्र निराकरण करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा आगे भी ऐसे प्रदर्शन किये जावेंगे।
बंशीलाल पाटीदार
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी आगर मालवा (म प्र )
विपीन वानखेड़े
विधायक आगर मालवा
अंकुश अटनागर
राष्ट्रीय सचिव NSUI
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल पाटीदार, विधायक विपिन
वानखेड़े, प्रदेश कांग्रेससचिव गुड्डू लाला, पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पालीवाल, जिला पंचायत सदस्य विजयलक्ष्मी गर्ग, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह तनोडिया, फरमान लाला, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमित अजमेरा, देवेंद्र वर्मा, पप्पू पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!