आगर में आ रहे देश के बड़े बिजनेस मैन । नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखि दर्शन करने जाएंगे । जिला प्रशासन हेलीपेड सहित अन्य सभी आवश्यक तैयारी को पूरी करने में लगा । कल होगा ट्रायल –
खबर सूत्रों के हवाले से
आगर मालवा-
आगर मालवा जिला मुख्यालाय पर 15 मार्च को बड़े उद्योगपति आ रहे है । मिली सूचना के अनुसार आवेदक दिलीप मूलचंदानी ने कलेक्टर आगर मालवा को हेलीपेड निर्माण एवं अन्य व्यवस्था हेतु दिनांक 9/3/2023 को आवेदन प्रस्तुत किया है और इसके अनुसरण में कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए बैजनाथ निपानिया के निकट पूर्व से बने हेलीपेड पर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है और व्यवस्था के अनुसरण में ही कल 14/3/2023 को पूरी व्यबस्था का एक ट्रायल भी होने वाला है । मिली सूचना के अनुसार देश के बड़े व्यवसाई शैशव आर. शाह एवं अन्य 5 व्यक्ति इंदौर से हेलीकाफ्टर द्वारा आ रहे है जो दोपहर करीब 12.45 पर आगर पहुंचेंगे और फिर यहां से सड़क मार्ग से नलखेड़ा स्थित मां बगलममुखी मन्दिर पहुंचेंगे ।
हमें जो खबर मिल रही है उसके अनुसार ये वही व्यवसायी शैशव आर. शाह है जिनकी गिनती देश के नामचीन उद्योगपतियों में होती है और ये देश के सबसे बड़े व्यवसायी गौतम अडानी की बहन प्रीति के पति है।
खबर यह भी है कि शैशव आर. शाह के साथ अन्य जो पांच आने वाले है उनमें व्यवसाय जगत के काफी बड़े नाम भी हो सकते है ।