सरकार व प्रशासन किसानो के धैर्य की परीक्षा न ले । भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
आगर मालवा-
आगर भारतीय किसान संघ मालव प्रान्त के आव्हान पर जिला इकाई द्वारा किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भू-अभिलेख अधिकारी राजेश सरवटे को दिया ।जिसमें कहा गया कि जिले में विगत दिनों बेमौसम बारिश व ओलावृष्टी से किसानों की फसल संतरा,गेहूँ, धना, रायड़ा,चना,मसूर आदि की फसल नष्ट हो गई है जिसका तत्काल सर्वे करवाकर आर बी सी 6(4)के अंतर्गत मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाया जावे, जब किसान की फसल पककर मंडी में बिकने के लिए आती है तब सरकार की आयात निर्यात निति की वजह से फसलों के दाम बहुत ही कम हो जाते हैं उसे सन्तुलित किया जावे, रबी19-20 खरीफ वर्ष 20-21फ़सल बीमा क्लेम राशि पत्र किसानों के खाते में शीघ्र डाली जावे,खरीफ़ वर्ष19-20में बीमा क्लेम से वंचित पात्र किसानों को बीमा क्लेम राशि डाली जावे।,गेहूँ बोनस 265 एवं सोयाबीन भावन्तर राशि500 रुपये तत्काल किसानों के खाते मैं डाले जावे।,खरीफ 2020-21 राहत राशि की तृतीय किश्त तत्काल किसानों के खाते में डाली जावे।ज्ञापन का वाचन जिला सहमंत्री गोपाल चौधरी ने किया।ज्ञापन के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा ने कहा कि सरकार व प्रशासन किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले यदि निश्चित समयावधि मैं किसानों की मांगो पर उचित कार्यवाही न होने की दशा में भारतीय किसान संघ घेरा डालो ,डेरा डालो आंदोलन करने को मजबूर होगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश दांगी,जिला मंत्री राघुसिह चौहान ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर जगदीश पाटीदार, रमेश लववंशी,रामनारायण गुर्जर ,भवरसिंह खींची,उमेश पाटीदार, धारासिंह झाला,जगदीश सिंह चौहान गोविन्द शर्मा, नागुसिह,श्याम पाटीदार,शम्भूसिंह,बनेसिंह राठौड़, भेरूलाल दांगी,ओम् पाटीदार, श्यामसिंह, गोर्धन उपाध्याय, रामदयाल पाटीदार,कैलाश पटेल, , सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी।