ब्रेकिंग
वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9... भाजपा महिला पदाधिकारी नें कराया भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के... मंदिर प्रांगण में पिछले तीन दिनों से हो रहा पथराव। हिंदूवादी संगठन स्थानीय लोगों के साथ थाने पर पहुं... आगर मालवा जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला। पहले से दो शादी कर चुके मुस्लिम युवक ने महिला को हिं... कुंडालिया बांध के पुनर्वास पैकेज में फर्जीवाड़े का मामला। अभी इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी लटक...

एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के निर्दोष लोगो को साजिशन फसाया जा रहा है एवं ग्राम गुंदीकला के निवासी स्व. एसआई सुरेश खांगुडा व उनके परिवार की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर करनी सेना परिवार के सदस्यों ने आगर एसपी को ज्ञापन दिया है

आगर मालवा-
जिले में एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग कर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के निर्दोष लोगो को साजिशन फसाया जा रहा है एवं ग्राम गुंदीकला के निवासी स्व. एसआई सुरेश खांगुडा व उनके परिवार की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर करनी सेना परिवार के सदस्यों ने आगर एसपी को ज्ञापन दिया है ।
एसपी ऑफिस में हनुमान चालीसा का पाठ करते के बाद एसपी राकेश कुमार सगर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि आगर जिले में लगातार एट्रोसिटी एक्ट का दुरूपयोग कर निर्दोष लोगों को झूठे
प्रकरण में फसाया जा रहा है, इसमें सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को बिना जॉच किये साजिश के तहत परेशान किया जा
रहा हे।
01 – यह कि आगर जिले के ग्राम भदवाना थाना बड़ोद जिला आगर के फरियादी लालू पिता सेवाजी द्वारा वहीं के भारत गौर पिता बद्रीगीर जाति गोस्वामी, रोडूलाल जाति बलाई, मेहरबानसिंह जाति
राजपूत, गुमानसिंह पिता हिन्दुसिंह जाति राजपूतक के विरुद्ध झुटी रिपोर्ट लिखवाई गई थी जिसके आधार पर प्रशासन ने बिना
जाँच किये एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया, जबकि पीडित पक्ष घटना स्थल पर उपस्थित ही नहीं था और ना ही पीडित पक्ष को किसी प्रकार की घटना की जानकारी है।
02- यह कि इसी प्रकार पूर्व में प्रशासन द्वारा ग्राम रोझानी में भी 17 लोगो के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किये गए है जबकि सभी 17 पीड़ित लोगों में अधिकांश लोग घटना स्थल पर उपस्थित ही नहीं थे ।
यह कि इस कारण करणी सेना परिवार श्री एसपो महोदय से निवेदन करती है कि उक्त प्रकरणो की निष्पक्ष जाँच करवाई जायें
और जो निर्दोष है तथा घटना स्थल पर उपस्थित नहीं थे उनके नाम एफ़आईआर में से हटाए जायें।
इस प्रकार आगर जिले में प्रशासन के द्वारा वर्ग विशेष को निशाना बनकर बिना जाँच किए प्रशासन द्वारा इस प्रकार की गलत कार्यवाही की जा रही है जिसका करणी सेना परिवार घोर विरोध करती है, और साथ ही प्रशासन से निवेदन करती है कि भविष्य में बिना जाँच किये झूठे प्रकरण दर्ज ना किये जायें, अन्यथा करणी सेना परिवार
सड़को पर उतरकर घोर विरोध करेगी, जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

ग्राम गुंदीकला के निवासी स्व. एसआई सुरेश खांगुडा व उनके परिवार की मौत की सीबीआई जांच की मांग की गई

करणीसेना परिवार ने इसके साथ ही ग्राम गुंदीकला के निवासी स्व. एसआई सुरेश खांगुडा व उनके परिवार की दिनांक 12/03/2023 को राजवैद्य कालोनी, भोपाल में मृत्यु के मामले में सीबीआई जाँच की मांग करते हुए उल्लेख किया है कि पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है लेकिन सुरेश को अच्छी तरह से जानने वाले बताते है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि गुंदीकला निवासी श्री सुरेश खांगुडा एसआई व उनके परिवार की मौत के मामले में सीबीआई जाँच करने की कृपा करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!