सरकार की गलत नीति से आई किसानों की फसलों के भाव मे भारी कमी कुछ ऐसे ही आरोप एवं बीमा और मुआवजे को लेकर भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की जिलाधीश से मुलाकात-
आगर मालवा-भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा के नेतृत्व में जिलाधीश महोदय से मिला।वर्तमान समय में जिले में लगातार होरही बेमौसम बारिश ,ओलावृष्टि व तेज हवा आंधीसे फसलों को काफी नुकसान हुआ है प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसोदिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश दांगी ने जिले में हुए नुकसान की बात कही आपने कहा कि वर्तमान में गेहूँ, धना, मसूर, रायड़ा व संतरे की फसल को काफ़ी नुकसान हुआ है एवं सरकार की गलत नीति के कारण भावों में1000 से 2000 रुपये कम हो गए हैं। अतः नुकसान का जल्द सर्वे करवाकर आर बी सी 6(4)के अंतर्गत मुआवजा व बीमा जल्द दिलवाया जावे।जिलाधीश महोदय ने जल्द सर्वे करवाकर राहत दिलवाने की बात कही।प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय कार्यालय मंत्री सीताराम प्रजापति, जिलामंत्री राघुसिह चौहान, सहमंत्री गोपाल चौधरी, जिला कार्यालय मंत्री जगदीश पाटीदार उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी।