डक्टरों ने किया राजस्थान के बिल का विरोध । कहां कठिन होगा निजी अस्पताल का संचालन करना। बिल वापस नही लिया तो करेंगे आंदोलन
आगर मालवा-
राजस्थान के राईट टू हेल्थ बिल का विरोध अब राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है ।
इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले आगर के डॉक्टरों ने भी इस बिल का विरोध करते हुए छावनी नाक चौराहा से कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकाल एक ज्ञापन मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर दिया है वहीँ डॉक्टर आज पूरे दिन अपने बाए बाजू पर काली पट्टी बांधकर ईलाज करेंगे ।
डॉक्टरों के कहना है कि इस बिल के प्रावधन के तहत यदि कोई गरीब भी निजी अस्पताल में पहुँच जाता है तो उसका ईलाज भी मुफ्त में अस्पताल और डॉक्टरों को करना होगा जिसके भुगतान बाद में सरकार करेगी के चलते निजी अस्पतालों का संचालन करना बेहद कठीन होगा ।
इसलिए तुरंत इस बिल को वपास लेना चाहिए अन्यथा डॉक्टर हड़ताल करने पर मजबूर होंगे ।
इस दौरान संगठन के पदाधिकारी, सदस्य, निजी चिकित्सालय के डायरेक्टर, स्टाफ एवं शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों में डॉ संदीप चोपड़ा, डॉ संदीप नहाटा, डॉ विवेक मलानी, डॉ पी. सी. बघेल, डॉ नरेंद्र परिहार, डॉ सचिन रावल, डॉ संजय जमालिया, डॉ विकास ब्रिज, डॉ रीतेश, डॉ डी एस परमार, डॉ शशांक सक्सेना, डॉ अर्पणा सक्सेना, डॉ रीना परिहार, डॉ आर. एल. मालवीय, डॉ के. के. सागरीया, डॉ विजय सागरीया, डॉ संदीप पँवार, डॉ सुनीता मलानी, डॉ सुनील पाटीदार, डॉ विश्वास आदि उपस्थित रहे –