नाबालिक लड़की लापता । पुलिस की कार्रवाई से नाखुश विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिया थाने पर धरना । 24 घण्टे में ठोस कार्यवाही के आश्वासन्न के बाद माने कार्यकर्ता
आगर मालवा-
आगर लक्ष्मणपुरा निवासी 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के लापता हो जाने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाखुश होकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सोमवार को आगर थाना कोतवाली पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। विहिप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कल सुबह 4:00 बजे से बालिका घर पर बीना बताएं कही चली गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को समय पर दी गई थी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक बालिका का कोई पता नहीं लगा पाई है। बालिका घर पर एक खत लिख कर छोड़ गईं हैं, जिसमें एक वर्ग विशेष के लड़के का नाम लिखा है। इसलिए उन्हें डर है कि कहीं बालिका को खतरा ना हो इसलिए जल्द से जल्द बालिका का पता लगाया जाए। साथ ही विहिप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर 24 घंटों के अंतराल में पुलिस द्वारा बालिका का पता नहीं लगाया गया तो नगर बंद कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
आपको बता दें कि बालिका कल सुबह 4:00 बजे से घर पर बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके मामले में पुलिस द्वारा परिजन की शिकायत पर गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी। परंतु 24 घंटे बीत गए लेकिन अभी तक बालिका का कहीं पता नहीं चला है। जिसको लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की कार्यवाही से नाखुश होकर सैकड़ों की संख्या में आगर थाना कोतवाली पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं पुलिस द्वारा विहिप के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि उन्हें आज रात्रि में प्रकरण को लेकर शुभ समाचार दे दिया जाएगा वह धैर्य बनाए रखें और कार्रवाई में पुलिस की सहायता करें। जिसके बाद विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए पुलिस को कहा गया कि अगर 24 घंटे के अंतराल में पुलिस द्वारा बालिका का पता नहीं लगाया गया तो उनके द्वारा नगर बंद कर आंदोलन किया जाएगा-