अवैध रूप से मादक पदार्थ (डोडाचुरा) ले जाते हुए दो बदमाश गिरफ्तार 196.72 किलो ग्राम मादक पदार्थ (डोडाचुरा) किमत 4 लाख रुपये जप्त
- आगर मालवा-
आगर पुलिस को मादक पदार्थ (डोडाचुरा) ले जाते हुए दो
आरोपी कि गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
घटना क्रमः-
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कि दो व्यक्ति बड़ौद के रास्ते से आगर
कि तरफ सफेद कलर की बोलेरो जिसकी बॉडी कंटेनर जैसी बनी हुई है जिसे लेकर आ रहे है। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा है जिनके आगे आगे एक सफेद कलर कि स्विफ्ट कार पायलेटिंग कर रही है अगर तत्काल आगर बड़ौद रोड़ पर पहुचा जाये तो बोलेरो कार व स्विफ्ट कार को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सहित पकड़ा जा सकता है अन्यथा निकल सकते हैं।
मुखबिर की उक्त खबर पर पर फोर्स के साथ बड़ौद रोड़ मालीखेड़ी पुलिया के पास नाकाबंदी कर बड़ीद तरफ से आने वाले वाहन को चैक करने लगे तभी बड़ौद तरफ से मुखबीर के बताये अनुसार एक स्विफ्ट कार आती दिखी जिसे रोकने पर चालक ने कार नहीं रोकी व रोड़ से साईड खेत में कार को छोड़कर भाग गया जिसे पकड़ने का प्रयास किय गया लेकीन सफलता नहीं
मिली। तभी कुछ देर बाद बड़ौद तरफ से मुखबीर के बताये अनुसार बोलेरो पिकअप आई जिसे रोका तो उक्त पिकअप मे दो व्यक्ति बैठे थे। पुछताछ करने पर एक ने अपना नाम संदीप पिता मानसिंह बिजावत उम्र 22 साल निवासी मेलानिया थाना राघवी जिला उज्जैन तथा दुसरे ने ईश्वर पिता राघौसिंह सौधिया उम्र 36 साल निवासी कांगनीखेड़ा थाना आगर का होना बताया। दोनो आरोपीयों की पंचो के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 15 बोरीयो के अंदर कुल 196.72 किलो ग्राम डोडाचुरा मिला जिसे विधीवत जप्त किया गया व आरोपीयो को पंचों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया व इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना मे फरार आरोपी व संलिप्त अन्य आरोपीयो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. संदीप पिता मानसिंह बिजावत उम्र 22 साल निवासी मेलानिया थाना राघवी जिला उज्जैन
2. ईश्वर पिता राघौसिंह सोधिया उम्र 36 साल निवासी कांगनीखेड़ा थाना आगर
फरार आरोपी:-
1. देवेश निवासी दोबड़ा थाना डग जिला झालावाड़ (राजस्थान)
जब्त मश्रुका:-
1. 196,72 किलो ग्राम डोडाचुरा किमती 4 लाख रुपये
2. बोलेरो क्रमांक mp09-gj-0296 किमती 10 लाख रुपये
3. स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक mp 13-ce-2712 किमती 8 लाख रुपये
4. कुल किमत 22 लाख रुपये
सराहनीय भूमिका-
उनि तरुण कुमार बोड़के, सउनि अजय जाट, प्रआर 163 नरेन्द्रसिंह भाटी, प्रआर 184 राधेश्याम प्रआर 270 भगवानसिंह, आर 254 सुनिल नागर, आर 03 दिपक सोलंकी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कोरी द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई हैं-