इंदौर हाइकोर्ट जज सुबोध अभयंकर पहुँचे आगर । जिला एवं सत्र न्यायालय की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया । 15 मई तक बिल्डिंग की कमियों को दूर करने के निर्देश ठेकेदार को दिए । इतने दिनों में आगर कोर्ट को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की बात कही-
आगर मालवा-
इंदौर हाइकोर्ट के जज जस्टिस सुबोध अभयंकर ने आज आगर पहुँचकर छावनी स्थित नई जिला एवं सत्र न्यायालय की बिल्डिंग का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग में कई प्रकार की कमियों को देखते हुए उन्हें दूर करने के लिए ठेकेदार को 15 मई 2023 तक का समय दिया है ।
बिल्डिंग तैयार होने के बाद पिछले काफी समय से कोर्ट को नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने का इन्जार कर रहे जिले के अभिभाषक एवं आम जनता का इतंजार लगता है अब समाप्त होने वाला है जस्टीज सुबोध अभ्यांकर ने गिरीश न्यूज़ से चर्चा करते हुए कैमरे पर तो कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया पर आने वाले 2 माह में आगर कोर्ट को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के प्रयास करने की बात हमसे कही है ।
इस दौरान जस्टिस के साथ शाजापुर-आगर जिला जज ललित किशोर गर्ग, कलेक्टर कैलाश वानखेड़े, एसपी संतोष कोरी, कुछ स्थानीय जजेस, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे ।
जस्टीस सुबोध अभयंकर आगर से नलखेड़ा पहुँचकर माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और इसके बाद वहां से वपास इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे-