आगर मालवा-
आगर मालवा की रहने वाली सुनीता कुवर पिता अंतर सिंह जाति राजपूत निवासी आगर मालवा ने थाना कोतवाली आगर में अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर एक आवेदन दिया है ।
आवेदन में आवेदिका ने बताया है कि कस्बा आगर में जेल के पीछे स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 249 / 2 / 1/ 1 रकबा 0. 240 में से रकबा 0. 005 सेक्टर 600 वर्ग फीट का एक भूखंड विक्रेता सतीश गोयल पिता प्रभु लाल गोयल निवासी आगर मालवा से विधिवत क्रय किया होकर पंजीयन कार्यालय आगर में दिनांक 17/ 11/ 2021 को रजिस्ट्री करवाई है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 51 281 2021 A 962004 है
यह कि उपरोक्त सर्वे नंबर के पूर्व भूमिस्वामी विक्रेता सतीश गोयल पिता प्रभु लाल गोयल निवासी गुफा बर्डा रोड आगर मालवा ने भूखंड विक्रय करते समय प्लाट दिखाकर वहां खड़ा कर फोटो खिंचवा दिया और कहा कि आप को कब्जा दे दिया है अब रजिस्ट्री करवा लो मुझ प्रार्थिनी ने विक्रेता को राशि देकर रजिस्ट्री करवा ली उसके बाद मैंने नामांतरण के लिए आवेदन किया तो उक्त प्लाट पर बैंक बंधक आने के कारण आज तक नामांतरण नहीं हो पाया है । मुझ प्रार्थिनी ने विक्रेता से कहा कि नामांतरण करवाओ तो सतीश गोयल आजकल करते-करते टालता रहा और कहा कि बैंक से बंधक हटवा रहा हूं , बंधक हटते ही नामान्तरण करवा दूंगा ।
यह कि मेरे द्वारा क्रय किए गए भूखंड पर जब में मकान बनाने के लिए मौके पर गई तो वहां पर कोई अज्ञात व्यक्ति आकर बोला कि यह प्लाट तो मेरा है और मुझे मकान बनाने से रोक दिया जब मैंने विक्रेता सतीश गोयल से कहा कि मेरा प्लाट कहां है तो सतीश गोयल बोला कि थोड़ी गड़बड़ी हो गई है मैं तुम्हें प्लाट का कब्जा दूसरी जगह दे दूंगा और फिर उक्त सर्वे नंबर की खसरा नकल निकलवाई तो उक्त सर्वे नंबर किसी भदोरिया ठाकुर निवासी इंदौर के नाम से आया क्योंकि सतीश गोयल ने एक ही प्लाट 2 लोगों को बेचकर 420 की है ।
यह कि फर्जी कॉलोनाइजर सतीश गोयल पिता प्रभु लाल जाति डोली निवासी गुफा बंडा रोड आगर द्वारा मुझे महिला के साथ फर्जी तरीके से भूखंड विक्रय कर राशि हड़प ली है और सरकारी कागजों में काट छांट कर शासन के अधिकारियों कर्मचारियों को गुमराह कर उक्त भूखंड की रजिस्ट्री भी करवा दी है और अब कब्जा नहीं दे रहा है और नामांतरण भी नहीं हो रहा है ।
अतः आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए मुझे मेरे प्लाट प्लाट पर कब्जा दिलवाते हुए नामांतरण करवाया जाकर न्याय प्रदान किया जाए ।
वहीं आरोपी कॉलोनाइजर सतीश गोयल ने उपरोक्त सभी आरोपो को गलत बताया है –