ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

आगर के मेडिकल दुकान में हुई लाखो की चोरी । सीसीटीवी स्टोरेज भी ले गए चोर । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की-

आगर मालवा-
आगर में मेडिकल व कास्मेटिक होलसेलर की दुकान तिरुपति मेडिकल के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मेडिकल दुकान से लाखो का माल व नगदी तथा सीसीटीवी स्टोरेज चुराने का आरोप अभी प्राथमिक रूप से फरियादी द्वारा लगाया गया है ।
शातिर चोरों ने पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे cctv कैमरे का रिकॉर्डर भी चुरा लिया। मेडिकल होलसेल की यह दुकान आगर नगर से निकले इंदौर कोटा हाइवे सुसनेर रोड पर अजय पेट्रोल पंप के पास स्थित है।
सुबह करीब 11 बजे फरियादी दुकान खोलने पहुंचे तब वारदात का पता चला। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है ।
फरियादी प्रतीक पिता राजेश बागडी उम्र 30 साल निवासी 10 सदर बाजार छावनी आगर ने हमराह अपने पिता राजेश बागडी पिता गोवर्धनदास बागडी के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरे पिता के नाम से तिरुपति मेडीकोज के नाम की फर्म है जिसका संचालन मैं करता हूँ। फर्म की दूकान सुसनेर रोड हाइवे अजय पेट्रोल पम्प के पास है। कल रात को मैंने व कर्मचारी राजेश यादव, बंटी सोलंकी ने दूकान बंद करके ताले लगाकर घर आ गया था। आज सुबह करीब 11.00 बजे राजेश यादव ने दूकान खोली तो दूकान के आफिस में रखी अलमारी खुली थी तथा दूकान के काउण्टर का गल्ला खुला था तो मुझे फोन करके बताया तो मैं व मेरे पिताजी राजेश बागडी दोनो दुकान पर गये तो देखा आफिस में रखी अलमारी खुली थी, गल्ला खुला था व कागज अस्त व्यस्थ थे तथा आफिस के पीछे का सटर दरवाजा का लाक टुटा हुआ था फिर मैने शटर उठाकर पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजे का ताला टुटा था तथा पीछे जाकर देखा तो पीछे की बाउंड्री
की दीवार के ऊपर लगी लौहे की जाली कटी हुई थी तथा पीछे बने किचन की खिडकी की जाली टुटी हुई पीछे बाउण्ड्री में पड़ी थी, फिर मैंने दूकान के आफिस में देखा तो डाटा स्टोरेज सर्वर नही था तथा गोदरेज की अलमारी के लाक टुटे थे गोदरेज में रखे बैग में पैसे थे वह बैग नही था तथा आफिस का मैन गल्ले का ताला टुटा था उसमें रखे रूपये भी नहीं थे। कोई अज्ञात बदमाश दूकान में पीछे की अलमारी तोडकर दूकान में प्रवेश कर मेरी गोदरेज व गल्ले में रखे पैसे व डाटा स्टोरेज सर्वर चुराकर ले गया है। गोदरेज व गल्ले में 100 व 500 के नोट थे कितने नोट थे इसका हिसाब लगाने के बाद पता चलने पर बता पाऊँगा तथा दूकान से कोई अन्य सामान चोरी गया हो तो चैक करके बता पाऊँगा। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!