ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

आगर के मेडिकल दुकान में हुई लाखो की चोरी । सीसीटीवी स्टोरेज भी ले गए चोर । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की-

आगर मालवा-
आगर में मेडिकल व कास्मेटिक होलसेलर की दुकान तिरुपति मेडिकल के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मेडिकल दुकान से लाखो का माल व नगदी तथा सीसीटीवी स्टोरेज चुराने का आरोप अभी प्राथमिक रूप से फरियादी द्वारा लगाया गया है ।
शातिर चोरों ने पकड़े जाने के डर से दुकान में लगे cctv कैमरे का रिकॉर्डर भी चुरा लिया। मेडिकल होलसेल की यह दुकान आगर नगर से निकले इंदौर कोटा हाइवे सुसनेर रोड पर अजय पेट्रोल पंप के पास स्थित है।
सुबह करीब 11 बजे फरियादी दुकान खोलने पहुंचे तब वारदात का पता चला। कोतवाली पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है ।
फरियादी प्रतीक पिता राजेश बागडी उम्र 30 साल निवासी 10 सदर बाजार छावनी आगर ने हमराह अपने पिता राजेश बागडी पिता गोवर्धनदास बागडी के थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मेरे पिता के नाम से तिरुपति मेडीकोज के नाम की फर्म है जिसका संचालन मैं करता हूँ। फर्म की दूकान सुसनेर रोड हाइवे अजय पेट्रोल पम्प के पास है। कल रात को मैंने व कर्मचारी राजेश यादव, बंटी सोलंकी ने दूकान बंद करके ताले लगाकर घर आ गया था। आज सुबह करीब 11.00 बजे राजेश यादव ने दूकान खोली तो दूकान के आफिस में रखी अलमारी खुली थी तथा दूकान के काउण्टर का गल्ला खुला था तो मुझे फोन करके बताया तो मैं व मेरे पिताजी राजेश बागडी दोनो दुकान पर गये तो देखा आफिस में रखी अलमारी खुली थी, गल्ला खुला था व कागज अस्त व्यस्थ थे तथा आफिस के पीछे का सटर दरवाजा का लाक टुटा हुआ था फिर मैने शटर उठाकर पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजे का ताला टुटा था तथा पीछे जाकर देखा तो पीछे की बाउंड्री
की दीवार के ऊपर लगी लौहे की जाली कटी हुई थी तथा पीछे बने किचन की खिडकी की जाली टुटी हुई पीछे बाउण्ड्री में पड़ी थी, फिर मैंने दूकान के आफिस में देखा तो डाटा स्टोरेज सर्वर नही था तथा गोदरेज की अलमारी के लाक टुटे थे गोदरेज में रखे बैग में पैसे थे वह बैग नही था तथा आफिस का मैन गल्ले का ताला टुटा था उसमें रखे रूपये भी नहीं थे। कोई अज्ञात बदमाश दूकान में पीछे की अलमारी तोडकर दूकान में प्रवेश कर मेरी गोदरेज व गल्ले में रखे पैसे व डाटा स्टोरेज सर्वर चुराकर ले गया है। गोदरेज व गल्ले में 100 व 500 के नोट थे कितने नोट थे इसका हिसाब लगाने के बाद पता चलने पर बता पाऊँगा तथा दूकान से कोई अन्य सामान चोरी गया हो तो चैक करके बता पाऊँगा। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!