आगर विधानसभा की मतदाता सूची में 3437 फर्जी मतदाता होने का आरोप । कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने की चुनाव आयोग में शिकायत
आगर मालवा-
आगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने आगर विधानसभा की मतदाता सूची में कई गंभीर त्रुटियों का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आगर मालवा से शिकायत की है ।
विपिन वानखेड़े ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की हाल में प्रकाशित हुई मतदाता सूची में विभिन्न गड़बड़ियां पाई गई है। आगर विधानसभा की मतदाता सूची में 3437 मतदाता अमान्य पाएं गए हैं। इनमें किसी की मृत्यु हो गई है, कोई पलायन कर गए हैं, किसी का नाम दो जगह है, तो कई फर्जी मतदाता होने की आंशका भी है। सिर्फ आगर विधानसभा में ही 3437 मतदाता संदेह के घेरे में है, तों पूरे प्रदेश की मतदाता सूची में भी बड़ी संख्या में अमान्य मतदाता होने का संदेह है। आगर विधानसभा की मतदाता सूची में 1365 मतदाता की मृत्यु, 1719 मतदाता का पलायन, 129 मतदाता रिपीट एवं 224 फर्जी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। विधायक वानखेड़े ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भी की है एवं मांग की है कि मतदाता सूची में सुधार किया जाएं एवं दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएं । हम आपको बता दे कि आगर विधानसभा में हुए पिछले 2 विधानसभा चुनावों में से सन 2018 में भाजपा के मनोहर ऊँटवाल मात्र 2490 मतों से एवं सन 2020 में कांग्रेस के विपिन वानखेड़े ने मात्र 1998 मतों से विजयी हुए थे, ऐसे में यदि मतदाताआ सूची में इतनी बड़ी गलती है तो यह आगर विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रभाव दिखा सकती है ।