दो कारो ( स्विफ्ट-आल्टो ) की भिड़ंत में 1 की मौत और करीब 5 घायल । बडौद से आलोट रोड पर ग्राम गुराड़िया के पास हुई दुर्घटना
आगर मालवा-
आगर मालवा जिले में दो कारो ( स्विफ्ट-आल्टो ) की भिड़ंत का मामला सामने आया है। बडौद से आलोट रोड पर ग्राम गुराड़िया के पास हुई इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई है वहीं 5 घायल हुए है । दुर्घटना में शाजापुर निवासी नितिन गहलोत पिता महेश गहलोत की मौत हुई है वहीं घायलों में आल्टो कार में बैठे शाजापुर के ही वैभव श्रीवास्तव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेख पिता मुंशीलाल श्रीवास एवं दिव्यांश शामिल है एवं स्विफ्ट कार में सवार आगर के ग्राम आवर से ड्राइवर दीपक पिता नेमीचंद ब्राह्मण और आगर जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स कंचन पति हनुमंत घायल हो गए है ।
घायलों को बडौद अस्पताल में प्रारंभिक ईलाज के बाद जिला चिकित्सल्य आगर रेफर किया गया है ।
घायलों की मानसिक दशा वर्तमान में ऐसी है कि वह अपने बारे में अभी कुछ जानकारी नही दे पा रहे है पर गिरीश न्यूज़ को अपने सूत्रों से मिली प्रारंभिक सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली है कि शाजापुर निवासी सावरिया जी सेठ के दर्शन करने राजस्थान की ओर जा रहे थे वही स्विफ्ट सवार अपने कुछ रिश्तेदारों को छोड़ कर वपास आगर की ओर आ रहे थे ।
सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।