लुटेरी दुल्हन ने लगाई 2 युवकों को 3,15,000/- की चपत । धोखा खाए दोनों युवकों के संपर्क में आने से भागने की तैयारी कर रही लुटेरी दुल्हन का खुला खेल
आगर मालवा-
आगर के कानड़ थाने में लुटेरी दुल्हन द्वारा दो व्यक्ति से शादी कर 03 लाख 15 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी शिवनारायण पिता चंदूलाल उम्र 27 वर्ष निवासी बाटावादा की शिकायत पर दो व्यक्ति से शादी कर दोनों से ₹315000 ठगने वाली लुटेरी दुल्हन भाग्यश्री पिता किशनलाल और उसकी साथी आम्रपाली पिता शंकरलाल निवासी महाराष्ट्र पर कानड़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन ने पहले भगवान सिंह नामक व्यक्ति से 03 मई 2023 को शादी कर 01 लाख 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी। और फिर फरियादी शिवनारायण से 23 मई 2023 को शादी कर ली और शिवनारायण से भी 01 लाख 80 हजार रुपए ले लिए इस प्रकार लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी ने दोनों व्यक्ति से ₹315000 की ठगी की गई। वहीं शिवनारायण से शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन फिर से भागने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ग्रामीण महिला द्वारा उसे पकड़ लिया और सारा सच बाहर आ गया। अब पुलिस की टीम आम्रपाली को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है ।