राहुल गांधी द्वारा मुस्लिम लीग को सेक्युलर बताने के बाद अब सेक्युलर शब्द की नई परिभाषा गढ़ रहे कांग्रसी । अब कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने बताया कि आखिर क्यों है अपने नाम मे ही मुस्लिम लगाने वाली मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी । आप ही सुने और निर्णय करे कि क्या कांग्रेस के पास है इसका कोई सीधा सा जवाब या फिर नही ?
आगर मालवा- राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में है और वहीं से रोज कुछ ऐसे बयान जारी कर रहे है जो देश में बड़ी चर्चा के विषय बन चुके है ।
उसी में से एक उनका बयान भारत की मुस्लिम लीग को लेकर आया है ।
एक पत्रकार ने जब राहुल गांधी से पूछा की आप भाजपा को हिंदूवादी पार्टी बताते हुए उसे एक कम्युनल पार्टी बताते है तो फिर आप भी तो केरला में मुस्लिम लीग जैसी कम्युनल पार्टी के साथ गठबंधन में क्यो है ?
अचानक से आए अप्रत्याशित सवाल के सामने आते ही राहुल गांधी ने बोल दिया कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से एक सेक्युलर पार्टी है, उसमें कम्युनल जैसा कुछ नही है जिसने आपको यह सवाल भेजा है उसने मुस्लिम लीग के बारे में पड़ा नही है ।
बस इसके बाद से ही देश मे ये चर्चा जोरों पर है कि एक पार्टी जिसके नाम में ही मुस्लिम लगा हुआ है और जो अपनी खुद की वेब साईड पर अपने आपको मुस्लिमो अर्थात एक मात्र कम्युनिटी की हितेशी पार्टी बता रही है आखिर वह कम्युनल ना होकर सेक्युलर किस तरह हो गई ?
पर जैसा कि हमेशा होता रहा है कि राहुल गांधी ने यदि कोई बयान दे दिया तो सारी कांग्रेस उस बयान को फॉलो करने लगती है फिर उसके लिए शब्दो को ही फिर से ही क्यो ना नए सिरे से परिभाषित करना पड़े, वैसा ही कुछ कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला के साथ भी देखने मे आया है ।
जब हमने पूछा कि एक पार्टी जिसके नाम मे ही मुस्लिम लगा है और जो स्वयं की वेब साईड पर अपने को मुस्लिमो की हितेषी पार्टी बताकर सिर्फ एक कम्युनिटी के हित की बात कर रही है तो फिर वो किस तरह सेक्युलर हो सकती है ?
तब कांग्रेस के प्रदेश सचिव के उत्तरों पर जरा आप गोर करे और फिर स्वयं ही निर्णय करे कि क्या कांग्रेस के पास इसका कोई सीधा सा जवाब भी है या नही ?