ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक विपिन वानखेड़े को अभिभाषकों ने दिया आवेदन । राजस्व न्यायलयों एवं उप पंजीयक कार्यालय को कलेक्टर कार्यालय में स्थानांतरित करने की मांग की

आगर मालवा-
आज आगर के अभिभाष संघर्ष समिति द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर और विधायक विपिन वानखेड़े को उज्जैन रोड स्थित राजस्व न्यायलयों एवं उप पंजीयक कार्यालय को कलेक्टर कार्यालय में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर उनके कार्यालयो पर जाकर ज्ञापन सोपा है ।
अभिभाषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृज शास्त्री ने बताया कि उज्जैन रोड पर स्थित राजस्व न्यायालयों एवं पंजीयक कार्यालय के साथ ही झोटा और बीजा नगरी राजस्व न्यायालय को आगर के संयुक्त कलेक्टर में शिफ्ट किया जाने की मांग को लेकर आगर के अभिभाषक गण आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं । इस संबंध में अपने ज्ञापन के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौड़ को बताया गया कि उपरोक्त राजस्व न्यायालय एवं रजिस्ट्रार कार्यालय सहित अन्य न्यायालयों को एक ही छत के नीचे कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में शिफ्ट किया जाए वर्तमान में उज्जैन रोड पर स्थित कार्यालय शहर से 8 किलोमीटर दूर है और किसानों को और अभिभाषको को दूर स्थित इन राजस्व न्यायालय में आने जाने की भारी परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है और उज्जैन रोड पर स्थित कार्यालय स्टेट हाईवे से लगे होने के कारण भारी यातायात के बीच वहां आना जाना भी जीवन को खतरे में डालने जैसा महसूस होता है इस मांग का ज्ञापन प्रदत्त प्राप्त करते हुए जिला अध्यक्ष महोदय ने भी भरोसा दिलाया कि इस संबंध में आपकी भावनाओं को शासन स्तर तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करूंगा ।
इसके साथ ही एक ज्ञापन विधायक विपिन वानखेड़े को भी अभिभाषको ने उनके कार्यालय पर पहुँच कर दिया । अभिभाषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृज शास्त्री ने बताया कि विधायक वानखेड़े जी को ज्ञापन दिए जाने के बाद विधायक वानखेड़े ने बहुत ही गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले इन मुद्दे को लेकर आंदोलन किए जाने प्रस्तावित किया जायेगा एवं इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा । विधायक वानखेड़े के इस आश्वासन से अभिभावकों में काफी हर्ष व्याप्त है । ज्ञापन दिए जाने के अवसर पर समिति के अध्यक्ष बृज शास्त्री, संतोष मालवीय, मुकेश जैन, राजेश नागदेव, जगदीश वर्मा, जितेंद्र नागदा, पारस कोठारी, शाहिद खान, रामेश्वर यादव, अशोक अजमेरा, मोहिबउल्ला सहित अनेक अभिभाषक मौजूद थे ज्ञापन प्रदत्त करने के बाद आभार पारस कोठारी ने प्रकट किया –

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!