आगर मालवा-
आगर के अभिभाषकों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने आज नगर के प्रमुख मार्गों से बाईक रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया है और इसके बाद शाम 5 बजे क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी को भी ज्ञापन देते हुए उज्जैन रोड पर स्थित एसडीओ, तहसील न्यायालय, जिला पंजीयक, उप पंजीयक कार्यालय के साथ ही नायब तहसीलदार न्यायालय झौटा एवं बीजानगरी नायब तहसीलदार न्यायालय को जिला मुख्यालय आगर में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के रिक्त कक्षों में शिप्ट कर एक ही छत के नीचे लाने की मांग की गई है । किसानों को न्याय
मिल सकें तथा कानड टप्पा राजस्व कार्यालय को कानड शहर में ही रखे जाने की अभिभाषकों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि जिला मुख्यालय आगर के समस्त अभिभाषकगण आज दिनांक 15/06/2023 को अभिभाषक संघर्ष समिति के माध्यम से नगर आगर में अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर निकाली गई वाहन रैली के बाद श्रीमान को उक्त ज्ञापन प्रदत्त करते हुवे, निम्न मांगों को पूरा किए जाने हेतु सादर प्रेषित है:-
” जिला मुख्यालय आगर पर स्थित एसडीओ न्यायालय व तहसील न्यायालय, जिला पंजीयक, उप पंजीयक कार्यालय जो उज्जैन रोड पर हैं और नायब तहसीलदार न्यायलय झौटा, बीजानगरी में नायब तहसीलदार न्यायालय के कार्यालय / भवनों की भी दूरी आगर शहर से करीबन 8 व 9 तथा 12 किमी है। ऐसे में व्यवहार न्यायालय एवं अपर जिला न्यायालय आगर के भवन से भी करीबन करीबन इतनी ही दूरी है और निकट भविष्य में जिला कोर्ट नवीन भवन में स्थानारिन्त होने वाला है। इस प्रकार चार राजस्व न्यायालयों व जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालयों की बेहताश दूरियां होने से किसानों और पक्षकारों को अपने राजस्व मामलों और उप पंजीयक कार्यालय में विक्रय पत्रों के सम्पादन को लेकर स्टेट हाईवे तथा बडौद सडक मार्ग के भारी यातायात के बीच वाहनों से आना जाना पडता है और यहीं परेशानी कोर्ट से अभिभाषकगणों को भी आने जाने में भुगतना पड़ रही है। उपरोक्त राजस्व न्यायालयों व पंजीयक कार्यालयों की दूरियों से एक और जहां किसानों को मंहगा न्याय और असुरक्षित रूप से आवाजाही तथा खर्च के बीच अपने मामलों में आना जाना पडता है तथा राजस्व न्यायालय में न्याय पाने को मजबूर व परेशान होने के साथ भारी आर्थिक खर्च उठाना पड़ रहा है। अभिभाषकगण भी राजस्व न्यायालयों में अत्यधिक दूरी होने से कोर्ट के काम से पूरी तरह विरत होकर लंबे समय के लिए राजस्व न्यायालयों में न जा पाने से पक्षकारों को न्याय दिलाने में काफी परेशानी व खतरे में अपना जीवन महसूस कर रहे है क्योंकि स्टेट हाईवे पर हादसों का सिलसिला बना रहता है। इसी का परिणाम हैं कि राजस्व न्यायालयों में किसानों के राजस्व मामलों का अम्बार लगा हुआ है और पीठासीन अधिकारी भी संयुक्त कलेक्टर कार्यालय सांरगपुर रोड पर स्थित है, इसमें होने वाली मिटीगों व व्हीसी इत्यादि शासकीय दायित्व को पूरा करने में उपस्थित होने के लिए अपने अपने राजस्व न्यायालयों/कार्यालयों से काफी दूरी तय करके आना जाना होता है।
इसके कारण शासन को भी भारी वाहन खर्च वहन उठाना पडता है। तमाम परीस्थितियों के मद्दे नजर उल्लेखित चारो राजस्व न्यायालय तथा जिला पंजीयक, उप पंजीयक के कार्यालय वर्तमान में और भविष्य में भी आम किसानों / पक्षकारों तथा अभिभाषकों के लिए वरदान की बजाय अभिषाप बन गये है और इन न्यायालयों तक वाहनों से आवाजाही, स्टेट हाईवे के भारी यातायात के दबाव के चलते जानलेवा भी साबित होकर अप्रिय स्थिति कभी भी बन जाने की संभावना बनी रहती है। स्टेट हाईवे सडक मार्ग पर दुर्घटना में कतिपय व्यक्ति अपने प्राण त्याग चुके है। उक्त मांगों को पूरा किए जाने में कानड टप्पा कार्यालय जो कि ग्राम अरनिया के सुनसान जंगल में बनाया है, उसमें न लगाते हुवे उक्त टप्पा कार्यालय को शहर कानड में ही रखा जावें।
उक्त ज्ञापन श्रीमान की और सादर प्रेषित करते हुए हम सभी अभिभाषकों का आप से विन्रम अनुरोध है कि इस ज्ञापन में उल्लेखित न्यायालयों व कार्यालयों को आगर जिला मुख्यालय पर स्थित संयुक्त कलेक्टर कार्यालय सारंगपुर रोड के रिक्त कक्षों में शिप्ट किया जावे ताकि अभिभाषकगण सुरक्षित जीवन के साथ, पक्षकारों को न्याय दान दिलवा सकें और किसान/पक्षकार एक ही छत के नीचे सस्ता और सुलभ, त्वरित न्याय पा सके। इन तमाम गंभीर परीस्थितियों को लेकर मांगों को पूरा करवाने में आपका त्वरित सहयोग व घोषणा के साथ ज्ञापन सादर प्रेषित है-