ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

एनएसयूआई द्वारा जिले में फैली व्यापक शिक्षा अव्यवस्थाओं को लेकर किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगर मालवा-
जिले की शिक्षा व्यवस्था में पर कई तरह के आरोप लगाते हुए आज एनएसयूआई द्वारा आगर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया । इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर ने बताया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में यदि सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो छात्र वर्ग परेशान है आगर विधि कॉलेज में पिछले तीन वर्षों से बिना बजट के छात्रों से लाखों की फीस वसूल कर संचालित किया गया जिसका लोकार्पण वर्तमान भाजपा सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया था शासकीय कॉलेज की मान्यता नही होने के चलते आज छात्रों के तीन वर्ष पूर्ण होने पर डिग्री व सनद के लिए भटकना पड़ रहा है और इस वर्ष से सरकार ने नवीन प्रवेश लेने भी बंद कर दिया है जबकि प्रत्येक जिले में एक विधि कॉलेज होना अनिवार्य है । उच्च शिक्षा मंत्री अपने ग्रह विभाग से मान्यता नही दे पा रहे है ऐसा भेदभाव आगर के साथ क्यों किया जा रहा है कॉलेज की मान्यता तत्काल दी जाने की मांग को लेकर व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले व भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एवं एस सी/एस टी/पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवर्ती पिछले काफी समय से रुकी हुई है राशि खाते में डालने, शासकीय नेहरू कॉलेज सहित जिले के समस्त कॉलेजो में स्थाई प्राचार्यो, प्राध्यापकों की नियुक्ति, छात्रों की सुविधा के लिए फर्नीचर,वाटर कूलर,कंप्यूटर लेब,पंखे आदि सामग्री की व्यवस्थाओं की मांग को लेकर साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय की अनियमताओ को लेकर पिछले काफी समय से छात्रों के परीक्षा परिणाम में छात्रों को शून्य अंक देकर,परीक्षाओं की तारीख में बार बार संसोधित करने की जगह समय पर परीक्षा करवाने की मांग को लेकर,प्रवेश पत्र,ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में आ रही त्रुटियो को सुधार की मांग एवं आगर विधानसभा के समस्त शासकीय स्कूलों की अव्यवस्थाओं जैसे स्कूल में खेल मैदान, छात्रों के लिए टेबल कुर्सी, ब्लैक बोर्ड, ड्रेस में हुए घोटाले की जांच को लेकर, समय पर स्कूल संचालित करने की मांग को लेकर एवं जिले के अशासकीय स्कूलों द्वारा मनमानी फीस अभिभावको से वसूली की जा रही है फीस रेगुलेशन एक्ट लागू किया जाने की मांग को लेकर, शासन स्तर से विधि कॉलेज सहित समस्त कॉलेज में प्राचार्य, प्राध्यापकों, स्टाफ की नियुक्ति की मांग को लेकर एवं छात्रों को जाति, EWS प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य के लिए प्रवेश प्रक्रिया के समय आगर एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व अन्य कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ता है जो कि नगर से काफी दूर है उनका जिला कलेक्टर में शिफ्ट करने की मांग को लेकर घेराव किया गया व चक्का जाम किया गया है ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर,जिला अध्यक्ष इमरान अली सहित 20 से अधिक कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया जिसमे आगर विधायक विपिन वानखेड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी लाल पाटीदार, बाबूलाल यादव, गुड्डू लाला, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष इमरान अली, रईस शेख, देवकरण गुर्जर, प्रेम सिंह तंवर, महेंद्र सिंह, विष्णु गुर्जर, राहुल मेघवाल, निखलेश पटेल, कमल जाटव, पीयूष पालीवाल, राउफ मुल्तानी, शाहिद मेव, विशाल सूर्यवंशी, सुमित सूर्यवंशी, सागर, सुमित बाथम, विजय गुर्जर, आशिक हुसैन, लीला बाई, मोनिका शास्त्री, नितिन गर्ग, भूपेंद्र सिंह,सिरोंज मेव,गोवर्धन शर्मा,गोपाल भटनागर, राजू मुल्तानी, गजेंद्र मालवीय, अमर सिंह,ओम खामोरा,आशिफ शेख,गप्पू लाला, सिकन्दर लाला, गुलरेज लाला सहित जिले के कई कांग्रेस नेतागण भी उपस्थित थे-

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!