प्रधानमंत्री आवास और पट्टे की मांग को लेकर गरीबो ने निकाली रैली । कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन । मांगे नही माने जाने पर आगामी चुनावों के बहिष्कार की बात भी कही
आगर मालवा-
पिछले लगभग 35 वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे आगर के वार्ड 19 के कई गरीब रहवासियों ने रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है । अपने लिए प्रधानमंत्री आवास और पट्टे की मांग कर रहे इन आवेदकों ने ज्ञापन में बताया है कि हम वार्ड क्रमांक 19 राजीव गांधी कॉलोनी, छावनी, पुराना पशु चिकित्सालय तथा पुराना डिपो के पास की कॉलोनी में 35 वर्ष से निवासरत लोग जो कि सभी गरीबी रेखा में आने वाले तथा बीपीएल कार्ड धारी है ।
जिनका व्यवसाय केवल मजदूरी है । इस कालोनी में इनके घरों की संख्या करीब 250 है । कॉलोनी में अभी तक किसी को भी प्रधानमंत्री आवास तथा पट्टा नहीं मिला है सभी लोग अभी तक कच्चे घरों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिसके चलते बारिश में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आंधी तूफान के चलते घरों में नुकसान भी हो रहा है वही जनप्रतिनिधी भी चुनाव के समय वादा करके चले जाते है इसके बाद कोई पलट कर नही देखता। अगर इस बार भी हमें हमारा अधिकार पट्टा नहीं दिया गया तो आगामी चुनावों का हमें मजबुरन बहिष्कार करना पड़ेगा।
अतः महोदय से निवेदन है की इस विषय को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री आवास पट्टे की योजना का लाभ सभी गरीब मजदूर को प्राप्त हो जिससे सभी प्रार्थियो का पक्के मकान में रहने का सपना साकार हो सके ।
इसी उम्मीद से आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रहे है । सहयोग करने कि कृपा करे –