ब्रेकिंग
आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9... भाजपा महिला पदाधिकारी नें कराया भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के...

दुल्हन की तलाश कर रहे लोग रहे सावधान । आगर मालवा जिले में लुटेरी दुल्हनों का गिरोह सक्रिय । विगत कुछ दिनों में ही आ चुके है 3 प्रकरण सामने

आगर मालवा-
आगर मालवा जिले में इस समय धोखेबाजी से शादी करवाने वाली गैंग सक्रिय है । ये गैंग बेतुल,राजस्थान, महारष्ट्र व इंदौर के आसपास से लड़कियों को लाकर अपने लिए दुल्हन और बहू की तलाश कर रहे मासूम लोगो से रुपये लेकर उनकी इन लड़कियों से शादियां करवा देते है और फिर ये जालसाज शादी के कुछ दिन बाद उन लड़कियों को भगाकर ले जाते है और बेचारा लड़का फिर पुलिस की शरण लेता है और बताता है कि उसको लुटेरी दुल्हन लूटकर ले गई।
ऐसे कई मामले सामने आ रहे है कि ये लुटेरी दुल्हने शादी करती है और एक दो या 10,20 दिन रुककर ये अकेली और कभी कभी घर मे रखा कीमती सामान भी लेकर फरार हो जाती है इनके साथ ही इनके दलाल भी गायब हो जाते है।
ऐसी ही एक लुटेरी दुल्हन को रविवार को आगर बस स्टेण्ड से पकडा गया है जो शादी करने के दो दिन बाद ही भागकर जा रही थी।लड़की व उसके साथ एक अन्य महिला जिसे वो अपनी भुआ बता रही है दोनो ने बस स्टैंड पर काफी हंगामा किया पुलिस ने आकर उन्हें थाने पहुचाया जहाँ पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
आगर निवासी सागर का कहना है कि आगर के दलाल और इन महिला व लड़की ने मुझसे 3 लाख रु लिए उसके बाद बाबा बैजनाथ के मंदिर में मुझसे शादी की लेकिन अब ये चुपचाप भागकर जा रही थी जिसे हमने पुलिस की मदद से पकड़ा है।
आपको बतादे की इसी प्रकार का मामला मुकेश शर्मा देवली वाले के साथ भी हुआ है उसको भी दलालो ने मिलकर ढाई लाख की चपत लगाई है और लुटरी दुल्हन भाग गई है उसने भी आगर थाने में आवेदन दे रखा है जो जांच में है इसके साथ ही ऐसा एक मामला अभी कुछ दिन पहले कानड़ थाने में भी आया था जहां इसी तरह की लुटेरी दुल्हन और उसके सहयोगियों को कानड़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया था-

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!