अपने गुमशुदा जवान पुत्र की तलाश में पिछले 7 दिनों से भटक रहा पिता । पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अब ग्रामवासियों के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लगाकर धरने की अनुमति मांगी
आगर मालवा-
सोयत के ग्राम देवली निवासी सिद्दू मालवीय अपने पुत्र जितेंद्र मालवीय की तलाश पिछले 7 दिनों से कर रहे है । वहीं 26 जून से लापता उनका बीई सिविल इंजीनियर पुत्र जितेंद्र को खोजने में सोयत पुलिस भी अभी तक नाकाम रही है ।
पुलिस की इसी नाकामी से आक्रोशित सिद्दू मालवीय सोयत पुलिस पर प्रकरण में गंभीरता पूर्वक कार्रवाही ना करने का आरोप लगाते हुए अब अपने ग्रामवासियों के साथ सोयत बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर धरने की अनुमति लेने आगर एसपी और कलेक्टर के पास पहुंचे है।
सिद्दू मालवीय का पुत्र जितेंद्र 26 जून को अपने पिता से यह कहकर घर से निकला था कि वह नोकरी के लिए पीथमपुर में इंटरव्यू देने जा रहा है । चुकी इंटरव्यू 27 जून की सुबह था तो वह गांव से 26 जून की रात 11 बजे के लगभग यह कहकर निकला की रात 12 बजे इंदौर जाने वाली बस पकड़कर वह सुबह इंदौर और फिर वहां से पीथमपुर पहुँच जाएगा । पर 27 की सुबह परिजनों के पास एक परिचित से मेसेज आया कि आपके पुत्र जितेंद्र के कपड़े, बेग और कागज देवली-सोयत रोड स्थित कंठाल नदी की पुलिया के पास पड़े है । उसके बाद परिजन वहां पहुँचे और फिर इसकी सूचना सोयत पुलिस को दी गई पर इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में पुत्र जितेंद्र की उपस्थिति के अलावा जितेंद्र का अभी तक कोई पता नही चला है ।
जितेंद्र के पिता सिद्दूलाल का कहना है कि सोयत पुलिस जितेंद्र की तलाश गंभीरतापूर्वक नही कर रही है इसके साथ ही कुछ माह पूर्व में भी कुछ इस तरह का केस हमारे गांव में हुआ था उसमें भी सोयत पुलिस कुछ पता नही कर पाई थी इस कारण ग्राम देवली और आस-पास के ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है और इसके चलते प्रकरण में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज हम ग्रामवासी सोयत बस स्टैंड पर इंदौर-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे । सिद्दू मालवीय अपनी यह पीड़ा बताने के साथ ही अपने इस निर्णय की सूचना और इसकी अनुमति लेने आज आगर एसपी और कलेक्टर के पास आए है ।
सिद्धू मालवीय ने यह भी बताया कि आज वह जब एसपी कार्यालय गया तो उसकी मुलाकात एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया से हुई जिन्होंने उसके प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सोयत थाना प्रभारी को प्रकरण में जल्द कार्रवाही के निर्देश दिए है वहीं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के ना मिलने पर उन्होंने अपना आवेदन आवक जावक में दिया है ।
इस दौरान जब गिरीश न्यूज़ ने सोयत थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ओर से जितेंद्र की तलाश का पूरा प्रयास कर रही है पर अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग उनके हाथ नही लग पाया है –