ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

अपने गुमशुदा जवान पुत्र की तलाश में पिछले 7 दिनों से भटक रहा पिता । पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए अब ग्रामवासियों के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लगाकर धरने की अनुमति मांगी

आगर मालवा-
सोयत के ग्राम देवली निवासी सिद्दू मालवीय अपने पुत्र जितेंद्र मालवीय की तलाश पिछले 7 दिनों से कर रहे है । वहीं 26 जून से लापता उनका बीई सिविल इंजीनियर पुत्र जितेंद्र को खोजने में सोयत पुलिस भी अभी तक नाकाम रही है ।
पुलिस की इसी नाकामी से आक्रोशित सिद्दू मालवीय सोयत पुलिस पर प्रकरण में गंभीरता पूर्वक कार्रवाही ना करने का आरोप लगाते हुए अब अपने ग्रामवासियों के साथ सोयत बस स्टैंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर धरने की अनुमति लेने आगर एसपी और कलेक्टर के पास पहुंचे है।
सिद्दू मालवीय का पुत्र जितेंद्र 26 जून को अपने पिता से यह कहकर घर से निकला था कि वह नोकरी के लिए पीथमपुर में इंटरव्यू देने जा रहा है । चुकी इंटरव्यू 27 जून की सुबह था तो वह गांव से 26 जून की रात 11 बजे के लगभग यह कहकर निकला की रात 12 बजे इंदौर जाने वाली बस पकड़कर वह सुबह इंदौर और फिर वहां से पीथमपुर पहुँच जाएगा । पर 27 की सुबह परिजनों के पास एक परिचित से मेसेज आया कि आपके पुत्र जितेंद्र के कपड़े, बेग और कागज देवली-सोयत रोड स्थित कंठाल नदी की पुलिया के पास पड़े है । उसके बाद परिजन वहां पहुँचे और फिर इसकी सूचना सोयत पुलिस को दी गई पर इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में पुत्र जितेंद्र की उपस्थिति के अलावा जितेंद्र का अभी तक कोई पता नही चला है ।
जितेंद्र के पिता सिद्दूलाल का कहना है कि सोयत पुलिस जितेंद्र की तलाश गंभीरतापूर्वक नही कर रही है इसके साथ ही कुछ माह पूर्व में भी कुछ इस तरह का केस हमारे गांव में हुआ था उसमें भी सोयत पुलिस कुछ पता नही कर पाई थी इस कारण ग्राम देवली और आस-पास के ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है और इसके चलते प्रकरण में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज हम ग्रामवासी सोयत बस स्टैंड पर इंदौर-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे । सिद्दू मालवीय अपनी यह पीड़ा बताने के साथ ही अपने इस निर्णय की सूचना और इसकी अनुमति लेने आज आगर एसपी और कलेक्टर के पास आए है ।
सिद्धू मालवीय ने यह भी बताया कि आज वह जब एसपी कार्यालय गया तो उसकी मुलाकात एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया से हुई जिन्होंने उसके प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सोयत थाना प्रभारी को प्रकरण में जल्द कार्रवाही के निर्देश दिए है वहीं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के ना मिलने पर उन्होंने अपना आवेदन आवक जावक में दिया है ।
इस दौरान जब गिरीश न्यूज़ ने सोयत थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ओर से जितेंद्र की तलाश का पूरा प्रयास कर रही है पर अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग उनके हाथ नही लग पाया है –

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!