भारतीय किसान संघ का शक्ति प्रदर्शन । बीमा राशि डालने में हुए खिलवाड़ के लिए सरकार और बीमा कंपनी के खिलाफ व्यक्त किया आक्रोश । कलेक्टर कार्यालय में भी दिया धरना । कलेक्टर के आश्वासन के बाद माने किसान
आगर मालवा
भारतीय किसान संघ द्वारा आज आगर जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में धरना देने के बाद एक रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है ।
किसान संघ ने 13 जून 2023 को सिंगल क्लीक के माध्यम से खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 की फसल बीमा दावा राशी में हुई बीमा राशि वितरण को लेकर बीमा कंपनी और सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया है ।
किसान संघ का कहना है कि उक्त बीमा राशी के वितरण में संबंधित बीमा कंपनी द्वारा राशी भुगतान करने में किसानो से ठगी की गई है । किसानों को मिलने वाली बीमा राशी की जगह नाम मात्र की बीमा राशि कंपनी द्वारा किसानों के खाते में डाल कर इतिश्री कर ली है और संज्ञान में आया हे कि सरकार और बीमा कंपनी, बीमा को सेटेलाइट सर्वे के जरिये दे रही है, इसका कोई औचित्य नही है, किसानो को बीमा सिर्फ क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही मिलना चाहिए ।
इसके साथ ही किसानों को बीमा से संबंधी दस्तावेज भी बैंक और शसान द्वारा उपलब्ध नही कराए जा रहे है ।
इन्ही सब विषयो लो लेकर हम किसानों ने आज धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली है और एक बार फिर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दे रहे है ।
किसानों की यह रैली जब ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंची तो सभी किसान कलेक्टर कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए और उन्होंने कलेक्टर को पूर्व में भारतीय किसान संघ द्वारा दिए गए आवेदनों पर क्या कार्रवाही की गई है उसकी जानकारी देने की मांग करने लगे इसके बाद कलेक्टर कैलाश वानखेड़े और कृषि उपसंचालक एन.डी. वर्मा किसानों के बीच आए और किसानों को उनके द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाही की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को अपनी स्वयं की समस्या बताते हुए इसे जिला स्तरीय समिति के माध्यम से सभी संभव मदद दिलाने का आश्वासन किसानों को दिया गया है –