यातायात नियमो का पालन ना करने वाले हो जाए सावधान । उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अब दो माह तक चलेगा पुलिस का विशेष अभियान । बिना हेलमेट दोपहिया वाहन सवार और बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले रहेंगे टारगेट पर
भोपाल
यातायात नियमो का पालन नही करने वालो के लिए अब सम्हलने का समय आ गया है क्योंकि आज पुलिस मुख्यालय मप्र ने उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसरण में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को संबोधित एक पत्र के माध्यम से दिनांक 7/7/2023 से 7/9/2023 तक विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । इस अभियान में विशेषकर बिना हेलमेट पहने 2 पहिया वाहन सवार और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही करने की बात कही गई है ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जो पत्र जारी किया गया है इसके अनुसार-
न्यायालय जबलपुर में लंबित W/P 7436/21 के अन्तर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में प्रदेश के समस्त जिलों में दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट एवं चार पहिया सवार वाहन चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द दिनांक 07.07.2023 से 07.09.2023 तक (दो माह) विशेष अभियान संचालित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें ।
इसी प्रकार वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में, सभी स्कूल/कॉलेजों में, मोहल्लों-कस्बों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जावे। अभियान के तहत पम्पलेट, फ्लैक्सी, पी०ए० सिस्टम, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि समस्त वाहन चालक हेलमेट/सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करें।
सम्पूर्ण कार्यवाही का साप्ताहिक प्रतिवेदन इस कार्यालय को संलग्न प्रोफार्मा अनुसार ई-मेल / विशेष वाहक के माध्यम से भेजा जाना सुनिश्चित करें।
(पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अनुमोदित)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,
पी.टी.आर.आई., पु०मु० भोपाल
/2023 दिनांक 06.07.2023
परिवहन आयुक्त म०प्र० भोपाल को समस्त आरटीओ को सूचित करने बावत।
समस्त जोनल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक म०प्र०
समस्त रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक, म०प्र० ।
(जी० जनार्दन)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,
पी.टी.आर.आई., पुoमु० भोपाल