शिक्षको से फार्म 16 के लिए जिम्मेदारों द्वारा 300-300 रु लेने का मामला । कल गिरीश न्यूज़ के खुलासे के बाद अब शिक्षकों के व्हाटसप ग्रुप के स्क्रीनशॉट भी हुए वायरल । स्क्रीनशॉट से हो रही जिम्मदरो द्वारा शिक्षकों से 300-300 रु लेने की पुष्टि
आगर मालवा-
शिक्षकों को फार्म-16 उपलब्ध कराने के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा शिक्षकों से 300-300 रु लेने के सम्बंध में कल गिरीश न्यूज़ ने एक स्टिंग के माध्यम से खुलासा किया था जिसमे दिखाई दे रहा था कि संकुल गर्ल्स हायर सेकेंडरी सुसनेर के प्राचार्य के. एल. मालवीय शिक्षक को फार्म-16 उपलब्ध कराने के लिए 300/- रु उसमें हुए खर्चे के नाम पर मांग रहे है । हालांकि उस समय संकुल प्राचार्य ने गिरीश न्यूज़ से किसी से भी कोई राशि नही लेने की बात कही थी पर अब सुसनेर में शिक्षको के जेएसके ग्रुप का एक स्क्रीन शाट और उसके साथ ही 300 रु के भुगतान का एक फ़ोनपे का स्क्रीन शाट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे कई शिक्षक फार्म 16 के लिए 300-300 रु देने की बात आपस मे कह रहे है ।
हालांकि गिरीश न्यूज़ इन स्क्रीनशॉटो की सत्यता की किसी तरह पुष्टि नही कर रहा है पर सोशल मीडिया में वायरल इन स्क्रीन शॉट को लेकर जिले में खासी चर्चा हो रही है । व्यक्तिगत जानकारी को सार्वजनिक ना करने के उद्देश्य से गिरीश न्यूज़ ने फोनपे के स्क्रीन शॉट को कुछ ब्लर कर दिया है ।