किसी भी उम्र में बनाया जा सकता है हेडराइटिंग को मात्र 15 मिनिट में इस तरह सुंदर । सुलेखाचार्य श्याम जी शर्मा ने शा. बा. मा. वि. छावनी आगर के साथ ही अन्य स्कूलों में पहुँच छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स-
आगर मालवा-
इंदौर निवासी सुलेखाचार्य श्याम जी शर्मा द्वारा आगर के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को हिंदी को किस तरह से सुंदर लिखा जाए उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इसी क्रम में एकीकृत शा. बा. मा. वि. छावनी आगर में श्यामजी शर्मा द्वारा यहां के छात्र-छात्राओं को हिंदी सुंदर लेखन का प्रशिक्षण दिया गया ।
श्याम जी शर्मा का कहना है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में अपने लेखन को सुंदर बना सकता है । उन्होंने 82 साल के व्यक्ति की लिखावट को भी सिर्फ 15 मिनिट में सुधारा है ।
हम आपको बता दे कि सुलेखाचार्य श्याम जी शर्मा पिछले 40 साल से इस कार्य के प्रति समर्पित है और इस दौरान उन्हें मालवा रत्न अवार्ड सहित कई सम्मान भी प्राप्त हो चुके है ।
श्याम जी शर्मा का कहना है कि वर्तमान में जिस तरह हिंदी का दम घुट रहा है ऐसे माहौल में हमारी मातृभाषा हिंदी को उसका सही स्थान दिलाना उनकी प्राथमिकता है और अपने इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए वे देश-प्रदेश मे घूम रहे है –