स्कूल के छात्र–छात्राओं ने ग्राम सभा मे की मध्यान्ह भोजन की शिकायत तो मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के अध्यक्ष एवं रसोइयों ने लगाई इन छात्र-छात्राओं को जमकर लताड़ । बच्चों को लताड़ और फिर उस पर बच्चों के रोने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल । बीईओ-बीआरसी ग्रुप में वीडियो डलने के बाद भी जिम्मेदार अभी भी है मौन-
आगर मालवा-
स्कूल के बच्चों ने जब ग्राम सभा मे स्कूल में मिलने वाले मध्यान भोजन की शिकायत की तो बाद में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह के अध्यक्ष एवं रसोइयों ने कुछ इस तरह से शिकायत करने वाले छात्र-छात्राओं को लताड़ लगाई के बच्चे रोने लगे ।
जी हां सोशल मीडिया में वायरल हो रहै एक वीडियो जिसे आगर मालवा जिले के ग्राम भदवासा के माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है में कुछ इसी तरह का माहौल दिखाई दे रहा है । बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने कुछ देर के लिए इस घटनक्रम का वीडियो बना लिया और फिर इसे मध्यान्ह भोजन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों तक भी पहुंचा दिया ।
हालांकि गिरीश न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है पर सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के साथ बताया जा रहा है कि ग्राम सभा मे विद्यालय के छात्रों ने बताया कि उन्हें मध्यान्ह भोजन में घटिया खाना मिलता है यहां तक कि कई बार वो रोटी खाते ही नही है जबकि 225 छात्र संख्या वाले विद्यालय में मात्र 60-70 छात्र-छात्रा ही भोजन करते है फिर भी खाने का स्तर इतना खराब है कि हम लोग अक्सर मध्यान्ह भोजन में खाना नही खाते है ।
छात्र-छात्राओं की इसी शिकायत के बाद इस माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले हरिसिद्धि स्वसहायता समूह के अध्यक्ष एवं रसोइयों पर यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने ने शिकयातकर्ता छात्र-छात्राओं को इस तरह लताड़ लगाई है कि वे रोने लगे । विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि यह वीडियो शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों तक 2-3 दिन पहले ही पहुँच चुका है पर अभी तक इस पर कोई कार्रवाही ना होने से एक बार फिर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ रही है-