नलखेड़ा के ग्राम मोल्याखेड़ी में भंग खाने से हुए करीब 60-70 लोग बीमार । 25-30 मरीज को ग्रामीण सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल लेकर पहुँचे-
आगर मालवा-
नलखेड़ा के ग्राम मोल्याखेड़ी में भंग की अधिक मात्रा का सेवन करने से करीब 60-70 लोग बीमार हो गए है । बीमारों में पुरुष एवं युवकों के साथ ही कुछ महिलाए एवं बालिकाए भी शामिल है । बीमारों लोग जी घबराना, सुनाई नही देना जैसी समस्या बता रहे है ।
वहीं करीब 25-30 लोग को ग्रामीण नलखेड़ा के शासकीय एवं निजी अस्पताल में लेकर पहुँचे है जहां उनका ईलाज किया जा रहा है ।
हम आपको बता दे कि आज सावन सोमवार पर बाबा महादेव की गांव में शाही सवारी निकाली गई थी उसी दौरान बाटी गई प्रसाद में ज्यादा मात्रा में भांग लेने से कई लोग बीमार हो गए है वहीं नलखेड़ा स्वास्थ विभाग का एक दल गांव में मरीजों का इलाज करने पहुँचा है –