धार्मिक भावना आहत करने वाली पोस्ट से उपजे विवाद का मामला, पोस्ट करने वाले आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
आगर मालवा-
नलखेड़ा में देर रात धार्मिक भावना आहत करने वाली सोशल मीडिया में की गई एक पोस्ट के बाद हिंदूवादी संगठन ने नलखेड़ा थाने का घेराव कर आरोपी जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग शुरू कर दी थी । उसके बाद माहौल को गर्माता देख स्थितियों को सम्हालने के लिए जिले से भी पुलिस बल रवाना किया गया ।
हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भा.द.स. की धारा 295A एवं आईटी एक्ट की धारा 67 में प्रकरण दर्ज कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था पर सोशल मीडिया में जिस तरह भड़काने वाली पोस्ट की गई थी उससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठन नलखेड़ा निवासी आरोपी जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग कर रहे थे ।
उसके बाद प्रशासन एवं पुलिस महकमे ने कई औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आज आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चला कर मामला शांत करने का प्रयास किया है ।
आप देर रात से आज सुबह तक हुए प्रमुख घटनक्रम को हमारे नीचे दिए गए इस वीडियो में देख सकते है –