ग्राम गाजरिया के पास स्थित टिल्लर नदी से मिला युवक का क्षत विक्षत शव । बॉडी से गायब है सर एवं हाथ, पैर के पंजे । दो जिलों की पुलिस घटना स्थल पर
आगर मालवा-
ग्राम गाजरिया के पास स्थित टिल्लर नदी से एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला है । जो शव मिला है उसके सर के साथ ही हाथ, पैर के पंजे गायब है । प्रथम दृष्टया देखकर लग रहा है कि उसके सर एवं हाथ पैर के पंजों को किसी धारदार हथियार से काटकर अलग किया गया है ।
वही जो शव मिला है उसके सर की तरफ के हिस्से को पत्थरो से बांधकर तो पैर की तरफ के हिस्से को सीमेंट का पोल बांधकर नदी में डुबोया गया था ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन बड़ोदिया थाना में 17 जुलाई को दर्ज एक गुमशुदगी के सर्च के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया पुलिस आरोपियों को लेकर यहां आई थी और आरोपियों के बताए अनुसार ही यह शव मोहन बड़ोदिया पुलिस को मिला है । वहीं इस दौरान आगर मालवा जिले की कानड़ पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद रही ।
हालांकि मोहन बड़ोदिया पुलिस अभी इस संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नही करा रही है पर विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त शव आगर के ग्राम जेतपुरा निवासी जीवनलाल सूर्यवंशी उम्र 27-28 वर्ष का बताया जा रहा है । जीवनलाल अपने मामा के यहां मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के गांव बीरगांव आया हुआ था और वहीं से दिनांक 17 जुलाई को गायब हो गया था ।
उसके बाद जीवनलाल के परिजनों द्वारा मोहन बड़ोदिया पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी और तभी से मोहन बड़ोदिया पुलिस जीवनलाल की तलाश कर रही थी ।
मृतक के परिजनों ने बीरगांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ जीवनलाल की हत्या करने की आशंका व्यक्त की है जिसके आधार पर मोहन बड़ोदिया पुलिस इस प्रकरण में यहां तक पहुंची है ।