स्वछत भारत मिशन सर्वेक्षण में आगर नगर पालिका चल रही नंबर 1 पर , 15 अगस्त तक नगरवासी दे सकते है यहां अपना फीडबैक, नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियो से की अपील
आगर मालवा-
स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश मे कराए जा रहे नगरीय निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण में आगर नगर पालिका अपने जोन में 13 अगस्त 2023 तक नंबर 1 की पोजिशन पर चल रही है ।
इस संबंध में नगर पालिका आगर के अध्यक्ष नीलेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन में देश को अलग-अलग ज़ोन में बाटा गया है उसी के तहत मप्र, छग, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र जोन में ऐसे नगरीय निकाय जिनकी जनसंख्या 50 हजार से कम है कि केटेगरी में आगर नगर पालिका अभी तक नगरवासियों के द्वारा प्राप्त फीडबैक के आधार पर नंबर 1 की पोजीशन पर चल रही है । भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रायल द्वारा नगरवासियों से यह फीडबेक 15 अगस्त तक ऑनलाइन मांगा गया है । ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी मंत्रालय की वेबसाईट https://sbmurban.org/feedback पर जाकर अथवा एक क्यूआर कोड ( जो नीचे दिया गया है ) के माध्यम से अपना फीडबैक दे ।
इस साईट पर जाकर दे अपना फीडबैक:-
https://sbmurban.org/feedback
इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भी दे सकते है अपना फीडबेक