आगर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कल का दिन । विजय स्तंभ तिराहा पर अब इस तरह फहराएगा 100 फिट ऊंचा झंडा
आगर मालवा-
आगर के गोरावशाली इतिहास में कल 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर एक और वैभवशाली घटनाक्रम जुड़नेवाला है जब कल नगर के विजय स्तंभ तिराहा पर नगर पालिका परिषद आगर के द्वारा 100 फिट ऊंचे स्तंभ पर एक भव्य तिरंगा जिसकी लंबाई 20×30 फिट है फहराया जाएगा ।
कल दोपहर 12.30 पर होने वाले इस आयोजन की खास बात यह भी है कि नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल ने तिरंगा फहराने का यह अवसर दृष्टि दिव्यांग शभूलाल विश्वकर्मा को प्रदान किया है ।
हम आपको बता दे कि शंभूलाल विश्वकर्मा ने दृष्टि दिव्यांग होने के बाद भी अभी हाल ही में अपनी प्रतिभा के दम पर पोस्टऑफिस सेवा के लिए हुई परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है ।
आगर के विजय स्तंभ तिराहा पर लहराए जाने वाला यह भव्य तिरंगा अब पूरे समय लहराते हुए आगर नगर का गौरव और वैभव बड़ाने वाला है ।
नगर पालिका आगर ने सभी नगरवासियों से नगर के इस गौरवमयी आयोजन में शामिल होने के लिए अपील की है ।